होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

22 साल पहले लिए थे 200 रुपये उधार, चुकाने औरंगाबाद आया केन्या का सांसद

22 साल पहले लिए थे 200 रुपये उधार, चुकाने औरंगाबाद आया केन्या का सांसद

 

औरंगाबाद के रहने वाले 70 वर्षीय काशीनाथ गवली ने जब दस्तक की आवाज सुनकर घर का दरवाजा खोला तो वहां एक अनजान विदेशी शख्स को खड़ा पाया. गवली कुछ समझ पाते इससे पहले शख्स ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह केन्या के सांसद रिचर्ड टोंगी हैं और 30 साल पहले उनसे लिया 200 रुपये का कर्ज लौटाने आये हैं. पूरा माजरा जानकर गवली भाव-विभोर हो उठे.

रिचर्ड केन्या के न्यारीबरी चाचे निर्वाचन क्षेत्र से सांसद हैं और वह यहां मुंबई अपने पुराने ऋणदाता को कर्ज लौटाने के लिये आये थे. 1985-89 के दौरान रिचर्ड औरंगाबाद में एक स्थानीय कॉलेज में प्रबंधन की पढ़ाई कर रहे थे. स्वदेश लौटने से पहले उन्होंने गवली से 200 रुपये का कर्ज लिया था.
यह कर्ज उन्होंने  70 वर्षीय काशीनाथ गवली से लिया था. जब उनको वह कर्ज में लिए गए दो सौ रुपये लौटाने आए तो गवली के घर पहुंच कर उनके दरबाजे पर आवाज दी. आवाज सुनकर काशीनाथ गवली ने घर का दरवाजा खोला तो वहां एक अनजान विदेशी शख्स को खड़ा पाया. गवली कुछ समझ पाते इससे पहले शख्स ने अपना परिचय देते हुए कहा कि वह केन्या के सांसद रिचर्ड टोंगी हैं और 22 साल पहले उनसे लिया 200 रुपये का कर्ज लौटाने आए हैं. काशीनाथ गवली ने कहा, ‘मुझे अपनी आंखों पर यकीन नहीं हो सका.''

रिचर्ड न्यागाका टोंगी ने कहा, ''जब मैं गवली से मिला तो उनकी आंखें छलक उठीं.औरंगाबाद में जब मैं पढ़ाई कर रहा था, तब मेरी स्थिति ठीक नहीं थी, तब इन लोगों (गवली परिवार) ने मेरी मदद की'. मैंने सोचा था कि कभी मैं जरूर वापस आऊंगा और अपना कर्ज लौटाऊंगा. मैं उन्हें शुक्रिया अदा करना चाहता था. यह मेरे लिए बेहद भावुक पल था.''

 


संबंधित समाचार