होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जेजेपी ने विधायक रामकुमार गौतम को जारी किया कारण बताओ नोटिस, ये है पूरा मामला

जेजेपी ने विधायक रामकुमार गौतम को जारी किया कारण बताओ नोटिस, ये है पूरा मामला

 

जेजेपी ने बागी तेवर अख्तियार करने वाले अपने विधायक रामकुमार गौतम के खिलाफ कड़ा रुख अपना लिया है। पार्टी ने उन्हें शुक्रवार को कारण बताओ नोटिस जारी किया है। उन्हें दो सप्ताह में अपनी स्थिति स्पष्ट करनी होगी।

वहीं जेजेपी प्रवक्ता ने कहा कि यह जेजेपी का आंतरिक मामला है। जेजेपी के महासचिव डॉ. केसी बांगड़ के अनुसार गौतम पर आरोप है कि उन्होंने पार्टी के वरिष्ठ नेता एवं उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला के खिलाफ नकारात्मक टिप्पणी की हैं। याद रहे कि रामकुमार गौतम का विधायकों के दो दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम के अंतिम दिन 22 जनवरी को हरियाणा विधानसभा में दुष्यंत और जेजेपी पर नकारात्मक टिप्पणी करते हुए एक वीडियो वायरल हुआ था। इससे पहले भी वे पार्टी और दुष्यंत पर अनेक आरोप लगा चुके हैं।

गौतम बीते कई महीनों से बगावती तेवर अपनाए हुए हैं। विधानसभा के बीते सत्र में जब दुष्यंत अपने विधायकों से रूबरू हुए थे, तब भी गौतम ने उनसे दूरी बनाए हुई थी। उधर, जेजेपी के भीतर उपजे विवाद पर विपक्ष रोजाना तंज कस रहा है। इनेलो विधायक अभय चौटाला तो यह तक कह चुके हैं कि जल्दी भाजपा और जेजेपी का विलय हो जाएगा।


संबंधित समाचार