होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

जींद: उपभोक्ता को महंगा पड़ा Customer Care का नंबर ढूंढना, लगा 97 हजार रूपये का चूना

जींद: उपभोक्ता को महंगा पड़ा Customer Care का नंबर ढूंढना, लगा 97 हजार रूपये का चूना

 

गूगल पे के माध्यम से टाटा स्काई का रिचार्ज रिफंड के दौरान कस्टमर केयर का नंबर सर्च करना एक जींद के व्यक्ति को महंगा पड़ गया। पुलिस ने बताया कि कस्टमर केयर पर बातचीत करने वाले व्यक्ति ने स्थानीय ईश्वर नगर निवासी हितेश को 97504 रुपये का चूना लगा दिया। पुलिस ने उसकी शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ चोरी और धोखाधड़ी का मामला दर्ज किया है और जांच कर रही है।

हितेश के अनुसार, गत सात जुलाई को टाटा स्काई का रिचार्ज रिफंड के लिए उसने गुगल पे का कस्टमर केयर नम्बर सर्च किया था। जिसके बाद उसके फोन पर कॉल आई। कॉल करने वाले व्यक्ति ने खुद को गुगल पे कस्टमर केयर का प्रतिनिधि बताया। राशि रिफंड के लिए उस व्यक्ति ने पेटीएम से सम्बंधित कुछ जानकारी देनी शुरु की और साथ ही चार-चार डिजिट के तीन बार नंबर दिए। तथाकथित कस्टमर केयर प्रतिनिधि के अनुसार उसने उन नम्बरों को भर दिया। जिसके बाद उसके खाते से 97504 रुपये की राशि गायब हो गई

यह भी पढ़ें- हरियाणा में अब मंत्रियों से मिलने के लिए नहीं करना पड़ेगा इंतजार


संबंधित समाचार