होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, अब मुंबई से होगा मुकाबला

हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में पहुंची दिल्ली कैपिटल्स, अब मुंबई से होगा मुकाबला

 

इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के दूसरे क्वालीफायर-2 में रविवार को श्रेयस अय्यर की कप्तानी में दिल्ली कैपिटल्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 17 रनों से हराकर पहली बार फाइनल में जगह बना ली। दिल्ली अब अपने पहले आईपीएल खिताब की उम्मीद में मुंबई इंडियंस से भिड़ेगी जो अब तक चार बार खिताब अपने नाम कर चुकी है। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए तीन विकेट पर 189 रन का मजबूत स्कोर बनाया। इसके जवाब में सनराइजर्स आठ विकेट पर 172 रन ही बना सका। 

जानिए किसने कितने रन बनाए 

बाएं हाथ के बल्लेबाज शिखर धवन ने 50 गेंदों पर 78 रन बनाए जिसमें पांच चौके और दो छक्के शामिल हैं। उन्होंने मार्कस स्टोइनिस (27 गेंदों पर 38, पांच चौके, एक छक्का) के साथ पहले विकेट के लिए 86 रन जोड़कर दिल्ली को अच्छी शुरुआत दिलाई। शिमरोन हेटमायर ने अंतिम ओवरों में 22 गेंदों पर चार चौकों और एक छक्के की मदद से नाबाद 42 रन बनाए। वही, स्टोइनिस ने गेंदबाजी में भी कमाल दिखाया तथा 26 रन देकर तीन विकेट लिए। कैगिसो रबाडा ने 29 रन देकर चार विकेट हासिल किए। सनराइजर्स ने पावरप्ले में ही तीन विकेट गंवा दिए।

कप्तान डेविड वॉर्नर (दो) को रबाडा ने इनस्विंग यॉर्कर पर बोल्ड किया। सलामी बल्लेबाज के रूप में उतरे प्रियम गर्ग (17) ने आर अश्विन और एनरिक नोर्जे पर छक्के लगाए, लेकिन स्टोइनिस ने उन्हें बोल्ड करने के बाद मनीष पांडे (21) को भी सीमा रेखा पर कैच करवाकर मैच का परिणाम तय करवा दिया। विलियमसन ने बीच-बीच में लंबे शॉट खेलकर स्कोर बोर्ड चलायमान रखा लेकिन, पिच हिटर के तौर पर भेजे गए जैसन होल्डर (15 गेंदों पर 11) बल्लेबाजी में भी नहीं चले। विलियमसन ने 35 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया।

इस बीच उन्होंने प्रवीण दुबे, अक्षर पटेल, रबाडा और स्टोइनिस पर छक्के लगाए। समद ने नोर्जे पर छक्का और दो चौके लगाकर सनराइजर्स की उम्मीद बढ़ाई। सनराइजर्स को अंतिम चार ओवर में 51 रन चाहिए थे, लेकिन स्टोइनिस ने विलियमसन को आउट करके दिल्ली की जीत सुनिश्चित कर दी। रबाडा ने अपने आखिरी ओवर में समद, राशिद खान (11) और श्रीवत्स गोस्वामी (शून्य) को आउट किया।

इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स की तरफ से पारी का आगाज करने वाले स्टोइनिस जब तीन रन पर थे, तब होल्डर ने उनका कैच छोड़ा। स्टोइनिस ने संदीप पर दो चौके लगाए और फिर होल्डर (50 रन देकर एक विकेट) के ओवर में तीन चौके और एक छक्के की मदद से 18 रन बटोरे। वॉर्नर ने पावरप्ले का अंतिम ओवर स्पिनर शाहबाज नदीम को सौंपा, लेकिन संदीप पर दो चौके लगाकर लय पकड़ने वाले धवन ने मिडविकेट पर छक्के और चौके से उनका स्वागत किया। पावरप्ले तक स्कोर बिना किसी नुकसान के 65 रन पहुंच गया।

राशिद खान ने स्टोइनिस को बोल्ड करके सनराइजर्स को बड़ी राहत दिलाई, लेकिन दूसरे स्पिनर नदीम (चार ओवर में 48 रन) पिछले मैच की तरह प्रभाव नहीं छोड़ पाए। धवन ने उनकी गेंद पर छक्का जड़कर केवल 26 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया। वही, कप्तान श्रेयस अय्यर (20 गेंदों पर 21) ने पारी संवारने की कोशिश की, लेकिन वह लंबी पारी नहीं खेल पाए और मिडऑफ पर आसान कैच देकर पवेलियन लौटे।

उनका स्थान लेने के लिए उतरे हेटमायर ने आवश्यक तेजी से रन बनाए। नटराजन पर छक्का जड़ने के बाद उन्होंने होल्डर पर तीन चौके लगाए। राशिद ने धवन का आसान कैच छोड़ा, लेकिन संदीप उन्हें इसी ओवर में पगबाधा आउट करने में सफल रहे। संदीप और नटराजन (चार ओवर में 32 रन) ने अंतिम दो ओवरों में केवल 13 रन दिए। संदीप (30 रन देकर एक) और राशिद (26 रन देकर) ने सनराइजर्स की तरफ से प्रभाव छोड़ा।

यह भी पढ़ें- राहुल गांधी ने नोटबंदी को बताया राष्ट्रीय त्रासदी, बोले- यह PM मोदी की सोची समझी चाल थी


संबंधित समाचार