होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

DC vs SRH Highlights : हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया, IPL में पहली बार बने 5 ओवर में 100 रन

DC vs SRH Highlights : हैदराबाद ने दिल्ली को 67 रनों से हराया, IPL में पहली बार बने 5 ओवर में 100 रन

 

DC vs SRH Indian Premier League 2024: आईपीएल (IPL) 2024 के 35वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स (DC) का सामना सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) से हुआ। यह मैच दिल्ली के अरुण जेटली स्टेडियम में खेला गया। दिल्ली ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, जिसमें SRH ने 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 266 रन बनाएं। 

दिल्ली की ओर से कप्तान ऋषभ पंत ने 35 गेंदों पर 44 रन बनाए, वहीं टीम की से जैक फ्रेजर मेकगर्क ने सर्वाधिक 65 रन की पारी खेली। SRH से मिले 266 रन के लक्ष्य के जवाब में दिल्ली की पूरी टीम 199 रन बनाकर ऑलआउट हो गई।

लक्ष्य का पीछा करते हुए दिल्ली की शुरुआत अच्छी नहीं रही और टीम ने 25 रन के स्कोर पर पृथ्वी शॉ और डेविड वॉर्नर के विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद मैकगर्क ने तूफानी पारी खेल दिल्ली को संभाला और महज 15 गेंदों पर अर्धशतक पूरा किया जो IPL के मौजूदा सीजन का सबसे तेज अर्धशतक रहा।

अक्षर पटेल को महज 6 रन के स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी है। दिल्ली कैपिटल्स हार की कगार पर खड़ी है। दिल्ली ने अपना सातवां विकेट 199 के स्कोर पर गंवा दिया है। इस जीत के साथ ही सनराइजर्स हैदराबाद की टीम अंक तालिका में केकेआर को पछाड़कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई है, जबकि दिल्ली की टीम एक स्थान खिसकर सातवें स्थान पर पहुंच गई है। 

DC Vs SRH 

दिल्ली कैपिटल्स ने टॉस जीतकर गेंदबाजी का फैसला किया वहीं सनराइजर्स हैदराबाद ने छह ओवर में बिना कोई विकेट खोए 130 रन बना लिए थे। इसके बाद रनों की छड़ी लगा गई, हैदराबाद ने 20 ओवर में सात विकेट खोकर 266 रन बनाए और दिल्ली कैपिटल्स के सामने 267 रन का लक्ष्य दिया, इसके जवाब में दिल्ली ने 2 ओवर के अंदर 2 विकेट खो दिए थे लेकिन फ्रेजर मैकगर्क की बदौलत दिल्ली ने 7 ओवर में 100 रन बनाए, 19.1 ओवर में दिल्ली कैपिटल्स ने केवल 199 रन बनाए और ऑलआउट हो गई। SRH ने यह मैच 67 रन से जीत लिया।

IPL में पहली बार 5 ओवर में 100 रन

सनराइजर्स हैदराबाद की टीम ने महज 5 ओवर्स में 100 रनों का आंकड़ा छू लिया। ओपनर्स अभिषेक शर्मा और ट्रेविस हेड की तेजतर्रार शुरुआत की बदौलत टीम यह रिकॉर्ड बना पाई। इससे पहले IPL में सबसे तेज 100 रन पूरे करने का रिकॉर्ड चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के नाम था। उन्होंने 2014 में पंजाब के खिलाफ 6 ओवर में 100 रन बना लिये थे।


संबंधित समाचार