होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारतीय सेना में 89 ऐप्स पर लगा प्रतिबंध, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी इस लिस्ट में शामिल

भारतीय सेना में 89 ऐप्स पर लगा प्रतिबंध, फेसबुक और इंस्टाग्राम भी इस लिस्ट में शामिल

 

भारतीय सेना ने 89 ऐप्स पर प्रतिबंध लगा दिया है। जानकारी के मुताबिक, इन ऐप्स में फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे ऐप्स भी शामिल हैं। बता दें कि भारत सरकार ने हाल ही में 59 चाइनीज ऐप पर प्रतिबंध लगाया है।

इन ऐप्स पर लगा प्रतिबंध

वेब ब्राउजर: यूसी ब्राउजर, यूसी ब्राउजर मिनी

वीडियो एंड लाइव स्ट्रीमिंग: लाइव मी, बिगो लाइव, जूम, फास्ट फिल्म्स, वी मेट, अप लाइव, विगो वीडियो

यूटिलिटी ऐप्स: कैम स्कैनर, ब्यूटी प्लस, ट्रू कॉलर

गेमिंग ऐप्स: पबजी, नोनो लाइव, क्लैश ऑफ किंग्स, ऑल टेंसेंट गेमिंग एप्स, मोबाइल लीजेंड्स

ई कॉमर्स: क्लब फैक्ट्री, अली एक्सप्रेस, चाइना ब्रांड्स, गियर बेस्ट, बैंग गुड, मिनिन द बॉक्स, टाइनी डील, डीएचएच गेट, लाइटेन द बॉक्स, डीएक्स, एरिक डेस्क, जॉफुल, टीबीड्रेस, मोडिलिटी, रोजगल, शीन, रोमवी

डेटिंग ऐप्स: टिंडर, ट्रूअली मैडली, हैप्पन, आइल, कॉफी मीट्स बैजल, वू, ओके क्यूपिड, हिंग, एजार, बम्बली, टैनटैन, एलीट सिंगल्स, टैजेड, काउच सर्फिंग

एंटी वायरस: 360 सिक्युरिटी

न्यूज, ऑनलाइन बुक रीडिंग ऐप्स: न्यूज डॉग, डेली हंट, प्रतिलिपि, वोकल

लाइफस्टाइल ऐप: पॉपएक्सो

हेल्थ ऐप: हील ऑफ वाई

म्यूजिक ऐप्स: हंगामा, सांग्स.पीके

ब्लॉगिंग/माइक्रो ब्लॉगिंग: येल्प, तुम्बिर, रेडिट, फ्रेंड्स फीड, प्राईवेट ब्लॉग्स
 

भारत सरकार ने हाल ही में 59 ऐप्स पर प्रतिबंध लगाया है। इसके लिए सरकार ने कहा था कि ये ऐप्स आम नागरिकों का डाटा चुराते हैं। इसलिए ये ऐप्स देश की सुरक्षा के लिए काफी खतरनाक हैं।
 


संबंधित समाचार