होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Asia Cup में भारत ने जीते तीन स्वर्ण और एक कांस्य, जानें कुल कितने पदक जीते

Asia Cup में भारत ने जीते तीन स्वर्ण और एक कांस्य, जानें कुल कितने पदक जीते

 

भारतीय तीरंदाजों ने एक बार फिर शानदार प्रदर्शन करते हुए अपने देश का नाम रोशन किया है। एशिया कप (Asia Cup Archery) के दूसरे चरण में भारत ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए तीन स्वर्ण और एक कांस्य समेत कुल 4 पदक जीते हैं। परनीत कौर, अदिति स्वामी और साक्षी चौधरी की तिकड़ी ने कजाकिस्तान को 204-201 से करारी मात देते हुए महाद्वीपीय प्रतियोगिता में पहला गोल्ड मेडल हासिल किया।

प्रथमेश फुगे, ऋषभ यादव समेत जावकर समाधान की पुरुष टीम ने बांग्लादेश को खिताबी मुकाबले में 224-218 से हराकर दूसरा गोल्ड मेडल जीता। समाधान ने कांस्य पदक के प्लेऑफ मैच में कजाखस्तान के सर्जेई खिस्ट्रीज को 147-145 से हराकर दूसरे मेडल पर अपना कब्जा जमाया।

भारत ने कंपाउंड मिश्रित टीम स्पर्धा में तीसरा गोल्ड मेडल जीता जब प्रथमेश और परनीत की जोड़ी ने कजाकिस्तान के अदेल झेशेनबिनोवा और खिस्ट्रीज की जोड़ी को 158-151 हराया। अब प्रतियोगिता के आखिरी दिन यानी बुधवार को भारतीय तीरंदाज टीम 7 गोल्ड, दो रजत समेत एक कांस्य पदक के लिए चुनौती पेश करने वाले हैं।

यह भी पढ़ें- KKR vs MI: रोहित शर्मा को अंपायर ने दिया गलत आउट, देखें वीडियो


संबंधित समाचार