होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 3 लाख 14 हजार के पार नए केस आए सामने, 24 घंटे में 2104 मौतें

भारत में कोरोना की दूसरी लहर का कहर, 3 लाख 14 हजार के पार नए केस आए सामने, 24 घंटे में 2104 मौतें

 

भारत में कोरोना वायरस की दूसरी लहर भारी कहर बरपा रही है और पिछले 24 घंटों में कोविड-19 संक्रमण के तीन लाख से अधिक नए मामले सामने आए हैं। वहीं, दूसरे दिन भी दो हजार से अधिक संक्रमितों की मौत हो गई है।

केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय की ओर से गुरुवार को जारी आंकड़ों के अनुसार, पिछले 24 घंटों के दौरान देश में 3,14,835 नए मामले आने के साथ ही संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर एक करोड़ 59 लाख 30 हजार 965 के पार हो गया है। वहीं, सक्रिय मामलों में लगातार बढ़ोतरी से इनकी संख्या 22,91,428 हो गयी है।

दूसरी तरफ रिकाॅर्ड 1,78,841 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं जिसे मिलाकर अब तक एक करोड़ 34 लाख 54 हजार 880 लोग कोरोना को मात दे चुके हैं। इसी अवधि में 2104 और मरीजों की मौत के साथ इस बीमारी से मरने वालों का आंकड़ा बढ़कर 1,84,657 हो गया है। देश में रिकवरी दर घटकर 84.46 फीसदी और सक्रिय मामलों की दर बढ़कर 14.38 प्रतिशत हो गई है, जबकि मृत्युदर घटकर 1.16 फीसदी रह गई है।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 महामारी के बीच भी युवाओं को रोजगार देने में जुटी यूपी सरकार, जानें क्या है नई योजना


संबंधित समाचार