होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

देश की पहली अंडरवाटर टनल बनकर तैयार, कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी ये टनल

देश की पहली अंडरवाटर टनल बनकर तैयार, कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी ये टनल

 

देश की पहली अंडरवाटर टनल महज 66 दिन में बनकर तैयार हो गई है। यह टनल कोलकाता में हुगली नदी में 36 मीटर गहराई में बनाई गई है। 520 मीटर लंबी और 6 मीटर ऊंची टनल में ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो गया है। यह प्रोजेक्ट मार्च 2022 में पूरा हो जाएगा।

520 मीटर लंबी टनल को पार करने में महज 1 मिनट का समय लगेगा। रोजाना 9 लाख लोग इस रूट पर यात्रा करेंगे। यह टनल कोलकाता को हावड़ा से जोड़ेगी। इसकी लागत 8,572 करोड़ रुपए है। इस मेट्रो का निर्माण दो फेज में किया जा रहा है। कोलकाता मेट्रो का ईस्ट-वेस्ट प्रोजेक्ट करीब 16 किलोमीटर लंबा है जो सॉल्ट लेक स्टेडियम से हावड़ा मैदान तक फैला है।

पहला फेज सॉल्ट लेक सेक्टर-5 से सॉल्ट लेक स्टेडियम​ के बीच 5.5 किमी लंबा है इस लाइन पर करुणामयी, सेंट्रल पार्क, सिटी सेंटर और बंगाल केमिकल मेट्रो स्टेशन मौजूद हैं। इस पर ट्रेक बिछाने का काम भी शुरू हो चुका है। दूसरा फेज अंडरग्राउंड मेट्रो का 11 किलोमीटर लंबा है। यह मेट्रो फूल बगान से हावड़ा स्टेशन तक चलेगी। ट्रैक बिछाने का काम शुरू हो चुका है। साथ ही स्टेशनों का निर्माण भी चल रहा है। इस लाइन को 2021 में चालू करने का लक्ष्य है।


संबंधित समाचार