होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

हरियाणा : HSPCB ने 1200 इंडस्ट्रियों पर लगाया ताला, जानें वजह

हरियाणा : HSPCB ने 1200 इंडस्ट्रियों पर लगाया ताला, जानें वजह

 

हरियाणा में प्राइवेट कंपनियों की मनमानी पर सरकार ने चाबुक चलाया है। स्टेट पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने पानीपत की बॉयलर यूज करने वाली 1200 इंडस्ट्रियों को पाइप्ड प्राकृतिक गैस नहीं प्रयोग करने के लिए अगले 15 दिन में बंद करने का आदेश दिया है। एचएसपीसीबी के इस आदेश से करीब 15 हजार करोड़ का कारोबार प्रभावित होने का अनुमान है। दरअसल सरकार ने जब कंपनियों के मालिकों को पीएनजी प्रयोग करने का आदेश दिया तो कारोबारियों ने इसमें सब्सिडी की मांग की।

एनजीटी ने कारोबारियों द्वारा मांग की जा रही सब्सिडी को अनदेखा करते हुए उन्हें कई बार पीएनजी का प्रयोग करने की आदेश दिया गया। केंद्रीय पॉल्यूशन कंट्रोल बोर्ड ने अपने आदेश में पीएनजी के अलावा सभी प्रकार के ईंधनों को अवैध माना था। गौरतलब है कि पानीपत में 1200 कंपनियां ऐसी हैं जो बॉयलर प्रयोग करती हैं। एचएसपीसीबी ने सभी रीजनल ऑफिसर को नॉटिफिकेशन जारी करके 15 दिन में कार्रवाई करने का आदेश दिया था। जिसके बाद ये कार्रवाई की गई।

यह भी पढ़ें- बजरंग पूनिया और संगीता फौगाट की शादी को लेकर नया ट्विस्ट, बजरंग पूनिया के पिता ने दिया ये बयान


संबंधित समाचार