होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चमोली जल प्रलय में हिमाचल के 8 और युवक लापता, नहीं लगा कोई सुराग

चमोली जल प्रलय में हिमाचल के 8 और युवक लापता, नहीं लगा कोई सुराग

 

उत्तराखंड के चमोली जिले में गत रविवार को ग्लेशियर टूटने के बाद से आई बाढ़ में हिमाचल प्रदेश के आठ और युवकों के लापता होने का खबर मिली है। इससे पूर्व तीन युवकों के लापता होने की बात सामने आई थी। लापता युवकों में रामपुर की किन्नू पंचायत के पांच, शिंगला के दो और कांगड़ा जिले के पालमपुर का एक युवक शामिल है। अभी तक इनका कोई सुराग नहीं लगा है। वही, इनके परिजन चमोली रवाना हो गए है।

इस बीच लापता युवकों की पहचान किन्नू के रुनपू गांव के कैलाश चंद, आशीष, बागवट के दीवान चंद, देवेंद्र और अमित जबकि शिंगला के पवन कुमार और राकेश कुमार, पालमपुर के राकेश कपूर के रूप में हुई हैं। वही, टनल में फंसे सिरमौर जिले के माजरा गांव के जीत सिंह ठाकुर का भी अभी कोई सुराग नहीं लगा है।

बता दें कि शिंगला पंचायत के पवन और राकेश एनर्जी पावर प्रोजेक्ट में काम करते हैं। किन्नू पंचायत के युवक प्रोजेक्ट में मरम्मत कार्य करने के लिए गए हुए थे। पवन और राकेश के परिजन चमोली रवाना हो गए हैं। पालमपुर के राकेश कपूर बंदला की नच्छीर पंचायत के हैं और ऋषि गंगा पावर प्रोजेक्ट में बतौर प्रोजेक्ट प्रबंधक काम करते हैं। 

यह भी पढ़ें- उत्तराखंड त्रासदी कोष में 11 करोड़ रुपये देगी हरियाणा सरकार, CM मनोहर लाल बोले- करेंगे हर संभव मदद


संबंधित समाचार