होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दुष्यंत चौटाला बोले- बरोदा उपचुनाव में 75 हजार वोटों से जितेगा गठबंधन प्रत्याशी

दुष्यंत चौटाला बोले- बरोदा उपचुनाव में 75 हजार वोटों से जितेगा गठबंधन प्रत्याशी

 

हरियाणा के उपमुख्यमंत्री दुष्यंत चौटाला ने दावा करते हुए कहा है कि बरोदा विधानसभा उपचुनाव में भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) और जननायक जनता पार्टी (जजपा) गठबंधन प्रत्याशी भारी मतों से जीत हासिल करेगा। जींद में शनिवार को सात जिलों की पंचायतीराज संस्थाओं की महिला जन प्रतिनिधियों के लिए आयोजित समारोह के बाद पत्रकारों से बातचीत में दुष्यंत चौटाला ने कहा कि राज्य सरकार ने हरियाणा के सभी क्षेत्रों का एक समान विकास कर रही है।

वही, उन्होंने केंद्र सरकार के कृषि कानूनों को लेकर विपक्षी दलों के हल्ले को गैर जरूरी और किसानों को गुमराह करने वाला बताया और कहा कि किसानों को नए कानून में कहीं भी एमएसपी पर फसल बेचने की छूट है। इसके अलावा वह अच्छे दाम मिलने पर मंडियों के बाहर भी उपज बेचने के लिये स्वतंत्र होंगे। 

यह भी पढ़ें- हरियाणा के डिप्टी CM दुष्यंत चौटाला ने 42 महिला जनप्रतिनिधियों को स्कूटी देकर किया सम्मानित


संबंधित समाचार