होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आपदा की इस घड़ी में लाखो डिपो धारकों पर महंगाई की मार ना करे सरकार : यशवंत छाजटा

आपदा की इस घड़ी में लाखो डिपो धारकों पर महंगाई की मार ना करे सरकार : यशवंत छाजटा

 

आपदा की इस घड़ी में हिमाचल सरकार डिपो में मिलने वाली दालों और अन्य राशन की दरों में बढ़ोतरी कर रही है। इस बीच शिमला ग्रामीण के जिलाध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि यह कदम उठाना सही नहीं है। छाजटा ने कहा कि जहां राज्य सरकार को लाखों डिपो धारकों को राहत देने चाहिए वहां पर सरकार उल्टे गरीब आम जनमानस पर महंगाई की मार कर रही है। 

उन्होंने कहा कि सरकार बिजली की दरों को बढ़ाने जा रही है वही किराए में भी बढ़ोतरी कर रही है यह कदम सरकार का इस समय सही नहीं है इस विपदा की घड़ी मैं जहां सरकार को आम जनमानस को राहत देनी चाहिए यह सरकार जनता को लूटने में लगी है। यशवंत छाजटा ने आगे कहा कि जिला कांग्रेस कमेटी शिमला ग्रामीण इसका डटकर विरोध करेगी यदि सरकार ऐसे जनविरोधी कदम उठाती है तो जिला कांग्रेस कमेटी आम जनमानस के साथ सड़कों पर विरोध करने  में भी गुरेज नहीं करेगी। 

प्रदेश में इंस्टीच्रयूशनल आईसोनेशनल सेंटर की व्यवस्था भी सवाल उठाए

इसके अलावा जिला कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष यशवंत छाजटा ने कहा कि प्रदेश में आईनेशनल सेंटर की व्यवस्था सही नहीं है स्कूलों व कॉलेजों में सेंटर बनाए गए हैं वहां पर ना सफाई की व्यवस्था है और ना ही शौचालयों की खाने-पीने की भी उचित व्यवस्था नहीं है। ऐसे में वहां रह रहे कई लोगों ने बदहाली का जिक्र किया हैं सरकार से आग्रह है कि आने वाले कुछ दिनों में जो लोग बाहर से आ रहे हैं उन्हें प्रदेश व जिला की सीमा के गेस्ट हाउस व होटलों में रखा जाए और उनके साथ अमानवीय व्यवहार नहीं होना चाहिए।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना वायरस के 6663 नए मामले आए , संक्रमितों की संख्या 131423 हुई


संबंधित समाचार