होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए DMRC जारी करेगी नया स्मार्ट कार्ड

मेट्रो में सफर करने वाले यात्रियों के लिए DMRC जारी करेगी नया स्मार्ट कार्ड

 

अगले साल के मध्य तक दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) यात्रियों के लिए एक नई सुविधा शुरू करने वाली है जिसके तहत मेट्रो स्मार्ट कार्ड में धनराशि खत्म होने पर यात्रियों को किसी प्रकार की दिक्कत नहीं होगी। मेट्रो में यात्रा करने वालों के लिए दिल्ली मेट्रो रेल निगम (DMRC) जल्द नया स्मार्ट कार्ड जारी करेगी। एक निजी एजेंसी के साथ मिलकर DMRC एक ऐसा स्मार्ट कार्ड तैयार करेगी जो यात्री के किसी भी बैंक खाते से जुड़ सकेगा।

 

फिलहाल डीएमआरसी दो निजी बैंकों के साथ मिलकर इस तरह की सुविधा दे रहा है। उन बैंकों का डेबिट और क्रेडिट कार्ड ही कांबो कार्ड की तरह काम करता है।

 

हालांकि यात्री इस कार्ड का इस्तेमाल करने के लिए बाध्य नहीं होंगे। कार्ड की धनराशि खत्म होने से वह लिंक हुए बैंक एकाउंट से निर्धारित न्यूनतम राशि के जरिये स्वत: रिचार्ज हो जाएगा।

 

निजी एजेंसी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के नियमों के अनुसार सभी बैंकों के साथ समझौता कर कार्ड जारी करेगी। कार्ड की राशि समाप्त होने के बाद किसी भी स्टेशन के AFC (ऑटोमेटिक फेयर कलेक्शन) गेट पर उसे टच करते ही वह खुद रिचार्ज हो जाएगा।

 

 


संबंधित समाचार