होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली आग हादसा: केजरीवाल ने किया मुआवजा देने का एलान और7 दिन में मांगी रिपोर्ट

दिल्ली आग हादसा: केजरीवाल ने किया मुआवजा देने का एलान और7 दिन में मांगी रिपोर्ट

 

दिल्ली में रानी झांसी रोड पर अनाज मंडी स्थित एक फैक्ट्री में रविवार सुबह आग लगने से 43 लोगों की मौत हो गई और कई लोग झुलस गए। इस घटना पर अफसोस जाहिर करते दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने कहा कि ये बहुत बड़ा हादसा है। अभी तक कारणों का पता नहीं चल पाया है। मामले की मजिस्ट्रेट जांच के आदेश दे दिए गए हैं।

दिल्ली सरकार ने आग की घटना में जांच के आदेश देते हुए 7 दिन के भीतर रिपोर्ट मांगी है। केजरीवाल सरकार ने मृतकों के परिवार को 10-10 लाख का और घायलों को 1-1 लाख रुपए मुआवजा देने का एलान किया है। केजरीवाल ने कहा कि घायल लोगों की इलाज का खर्चा दिल्ली सरकार उठाएगी।

पुलिस ने बताया कि एक आवासीय इलाके में चल रही फैक्ट्री में आग लगने के समय 59 लोग अंदर थे। मृतकों और झुलसे लोगों को विभिन्न अस्पतालों में ले जाया गया है। दिल्ली फायर ब्रिगेड के एक अधिकारी ने बताया कि आग लगने की जानकारी सुबह पांच बजकर 22 मिनट पर मिली जिसके बाद दमकल की 30 गाड़ियों को घटनास्थल पर भेजा गया। जिस फैक्ट्री में आग लगी है, वो 600 गज में फैली है और वहां स्कूल बैग पैकेजिंग का काम होता है।

यह भी पढ़ें- दिल्ली के रानी झांसी रोड की अनाज मंडी में लगी भीषण आग, 43 लोगों की मौत


संबंधित समाचार