होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

Cyclone Amphan: पीएम मोदी 83 दिनों बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे

Cyclone Amphan: पीएम मोदी 83 दिनों बाद पश्चिम बंगाल और ओडिशा का दौरा करेंगे

 

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज चक्रवात अम्फान के मद्देनजर स्थिति का जायजा लेने के लिए पश्चिम बंगाल और ओडिशा की यात्रा करेंगे। पीएम मोदी हवाई सर्वेक्षण करेंगे और समीक्षा बैठकों में हिस्सा लेंगे। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अंतिम यात्रा 29 फरवरी को उत्तर प्रदेश के प्रयागराज और चित्रकूट में थी। पीएम मोदी 83 दिनों के बाद दौरे पर जा रहे हैं।


पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने पीएम मोदी से पश्चिम बंगाल का दौरा करने की अपील की थी। जिसे पीएम मोदी ने स्वीकार कर लिया है। ममता ने कहा था कि पीएम नरेंद्र मोदी को पश्चिम बंगाल का दौरा करना चाहिए और उन्हें यहां के हालात को देखना चाहिए। मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक, प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सीएम ममता बनर्जी की अपील को स्वीकार करते हुए बंगाल के तूफान प्रभावित इलाकों का शुक्रवार को दौरा करेंगे। प्रधानमंत्री कल पश्चिम बंगाल जा रहे हैं। इस दौरान प्रधानमंत्री हवाई सर्वेक्षण के द्वारा तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा करेंगे। जानकारी के लिए बता दे कि अब तक पश्चिम बंगाल में तूफान की वजह से 72 लोगों की मौत हो चुकी है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज ट्वीट करते हुए दोनों राज्यों को हर संभव सहायता का आश्वासन दिया और कहा कि पश्चिम बंगाल सरकार के साथ निकट समन्वय में काम कर रहे हैं। पश्चिम बंगाल में बुधवार को आए चक्रवात में कम से कम 15 लोगों की मौत हो गई थी। आज तबाही के कारण मरने वालों की संख्या पश्चिम बंगाल भर में 72 हो गई। जिसमें से 15 कोलकाता से बताए गए थे। हजारों लोगों के बेघर होने के बाद, पुल बह गए और कम पानी वाले इलाकों में गहरे पानी में डूब गए।

 


संबंधित समाचार