होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, घर पर रहेंगे क्वारंटीन

सचिन तेंदुलकर को हुआ कोरोना, घर पर रहेंगे क्वारंटीन

 

क्रिकेट के भगवान के नाम से मशहूर पूर्व भारतीय क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर कोरोना पॉजिटिव पाए गए है। उन्होंने यह जानकारी ट्वीट कर दी। सचिन तेंदलुकर ने बताया कि वह घर पर क्वारनटीन हैं। साथ ही, उन्होंने बताया कि परिवार के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट निगेटिव है।

सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट कर कहा, "मैं खुद जांच करवा रहा था और कोविड-19 से बचने के लिए सभी जरूरी सावधानी भी बरत रहा था। हालांकि बीमारी के हल्के लक्षणों के बाद आज जांच में संक्रमण की पुष्टि हुई है।" उन्होंने बताया, "घर के अन्य सदस्यों की कोविड-19 जांच रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मैं घर में क्वारनटीन हूं और डॉक्टरों के सलाह के अनुसार सभी आवश्यक प्रोटोकॉल का पालन कर रहा हूं। मैं उन सभी स्वास्थ्य पेशेवरों का शुक्रिया अदा करना चाहता हूं जो मेरी और देशभर के अन्य लोगों की देखभाल कर रहे हैं। सभी सावधानी बरते।"

 

यह भी पढ़ें- भारत-पाकिस्तान खेलेंगे क्रिकेट सीरीज? दुबई में होने वाली ICC की बैठक पर है सबकी नजर


संबंधित समाचार