होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारत में आठ दिन में पहली बार कम हुए कोरोना वायरस के संक्रमित, 24 घंटे में आए 488 मामले

भारत में आठ दिन में पहली बार कम हुए कोरोना वायरस के संक्रमित, 24 घंटे में आए 488 मामले

 

Cororanavirus : कोरोना वायरस से देशवासियों को राहत की खबर आयी है। पिछले एक सप्ताह में पहली बार कोरोना वायरस के संक्रमितों की संख्या कम हुई है। हालांकि इसके बावजूद कोरोना संक्रमितों की संख्या 4803 हो गई है। जबकि 133 लोगों की मौत हो चुकी है। जबकि 4288 लोगों को अस्पतालों में उपचार चल रहा है। 382 लोग इलाज के बाद ठीक होकर घर जा चुके हैं।

भारत में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पिछले 8 दिनों में पहली बार कम हुआ है। 29 मार्च को कोरोना संक्रमितों के 115 नए मामले सामने आए थे। इसके बाद लगातार बढ़ते हुए 6 अप्रैल को 606 संक्रमित आए। इसके बाद संक्रमितों की कुल संख्या 4290 हो गई। लेकिन 7 अप्रैल को 120 मामले कम आए हैं। पिछले 24 घंटे में 488 कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए।

कोरोना संक्रमितों मरीजों की संख्या कम होने के साथ ही मृतकों का आंकड़ा भी कम हुआ है। पांच अप्रैल को 22 लोगों की मौत हुई थी। लेकिन 6 अप्रैल को मृतकों की संख्या 13 दर्ज की गई है। अभी तक कुल 133 लोगों की मौत हो चुकी है।

 

पिछले आठ दिनों में आए कोरोना संक्रमण के नए मामले

दिनांक

कोरोना के नए मामले

29 मार्च

115

30 मार्च

190

31 मार्च

306

1 अप्रैल

424

2 अप्रैल

486

3 अप्रैल

560

4 अप्रैल

579

5 अप्रैल

606

6 अप्रैल

488

 

मध्यप्रदेश : भोपाल में कोरोना वायरस के 12 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पांच स्वास्थ्य कर्मी शामिल हैं। जबकि 7 पुलिस कर्मी और उनसे जुड़े लोग हैं। अभी तक भोपाल में 74 मामले आ चुके हैं।

महाराष्ट्र : प्रदेश में आज 23 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से पिंपरी चिंचवाड़ा में 4 मामले, बुलढाणा में 2, मुंबई में 10, नागरुपर में 2 और थाणे-सांगली में एक -एक व्यक्ति संक्रमित पाया गया है। जिसके बाद प्रदेश में संक्रमितों की संख्या 891 हो गई है।

गुजरात : प्रदेश में कोरोना वायरस के 19 नए मामले सामने आए हैं। इनमें से सिर्फ अहमदाबाद में 13 संक्रमित मिले हैं। इसके अलावा 3 लोग पाटन में संक्रमित पाए गए हैं। भावनगर, आनंद और साबरकांठा में एक-एक व्यक्ति कोरोना से संक्रमित पाया गया है। अभी तक कोरोना संक्रमितों की संख्या प्रदेश में 165 हो गई है।

 


संबंधित समाचार