होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

21 दिन का लॉकडाउन: सचिन, सौरव और विराट समेत इन क्रिकेटर्स ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

21 दिन का लॉकडाउन: सचिन, सौरव और विराट समेत इन क्रिकेटर्स ने की लोगों से घरों में रहने की अपील

 

क्रिकेट के दिग्गज खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (बीसीसीआई) के अध्यक्ष सौरव गांगुली और भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कोरोना वायरस से लड़ने के लिए देशभर में लॉकडाउन के दौरान लोगों से घरों में ही रहने की अपील की है। बता दें कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कोरोना से निपटने के लिए देशभर में मंगलवार रात से 21 दिनों के लॉकडाउन की घोषणा की है। 

पीएम मोदी के इस ऐलान के बाद सचिन तेंदुलकर ने ट्वीट किया, "सरल चीजें अक्सर कठिन होती हैं, क्योंकि उन्हें लगातार अनुशासन और दृढ़ संकल्प की आवश्यकता होती है। माननीय पीएम नरेंद्र मोदी जी ने हमें 21 दिनों के लिए घर में रहने के लिए कहा है। यह सरल कार्य लाखों लोगों की जान बचा सकता है। आइए कोविड-19 के खिलाफ इस युद्ध में सभी एकजुट हों।"

वही, सौरव गांगुली ने भी सभी से घर में रहने का आग्रह किया है। गांगुली ने टि्वटर पर 45 सेकेंड का एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसमें उन्होंने कहा, "मेरे देशवासियों और दुनिया के नागरिकों, हमारी जिंदगी में यह काफी चुनौतिपूर्ण समय है लेकिन हम इससे लड़ेंगे। सरकार क्या कहती है उसकी सुनो, स्वास्थ्य विभाग की सुनो, केंद्र सरकार के निदेर्शों का पालन करो और घर पर ही सुरक्षित रहो। समझदार बनो और चीजों की कोशिश मत करो।"

इसके अलावा भारतीय कप्तान विराट कोहली ने कहा, “जैसे कि हमारे माननीय प्रधानमंत्री, नरेंद्र मोदी जी ने अभी घोषणा की, पूरा देश अगले 21 दिनों के लिए आज मध्यरात्रि से पूरे लॉकडाउन में जा रहा है। मेरा अनुरोध एक ही रहेगा, कृपया घर पर रहें। सामाजिक दूरी ही कोविड-19 का एकमात्र इलाज है।"

देश में लॉकडाउन को लेकर ऑफ स्पिनर हरभजन सिंह ने लिखा, "ये 21 दिन हमारे जीवन के काफी अहम दिन हो सकते हैं.. निजी तौर पर भी और देश के लिए भी। इसलिए जिम्मेदार नागरिक, बेटे, बेटी, माता, पिता, पती, पत्नी, भाई और बहन बनिए। इस कोरोना को रोकने का हमारे पास एक ही उपाय है घर में रहिए।"

वही, रविचंद्रन अश्विन ने भी ट्वीट किया, “ये तीन सप्ताह हैं... भारत घरों में ही रहिए। मैं दोबारा कह रहा हूं कि अगले तीन सप्ताह में गैरजिम्मेदाराना व्यवहार अगले दो दशक के लिए भारी पड़ेगा। शानदार नरेंद्र मोदीजी। अपने विचार रखने के बजाए आदेशों का पालन करे।” 

बता दें कि पीएम मोदी को लॉकडाउन इसलिए करना पड़ा है, क्योंकि देश में कोरोना के अब तक 500 से अधिक मामले सामने आ चुके हैं, जबकि 10 लोगों की मौत हो चुकी है।

यह भी पढ़ें- दूसरी बार पिता बने सुरेश रैना, हरभजन सिंह ने दी बधाई


संबंधित समाचार