होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

राजीव शुक्ला बोले- हिमाचल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी तय

राजीव शुक्ला बोले- हिमाचल में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी तय

 

हिमाचल प्रदेश कांग्रेस के प्रभारी राजीव शुक्ला ने कहा कि नगर निगम चुनावों में बेहतर प्रदर्शन कर कांग्रेस ने जता दिया है कि भाजपा सरकार पर जनता का भरोसा उठ चुका है। अगले साल विधानसभा चुनाव में कांग्रेस की वापसी अवश्यंभावी है।

उन्होंने शुक्रवार को कांग्रेस के समस्त कार्यकर्ताओं को बधाई देते हुए कहा कि नगर निगम चुनावों में जनता ने यह साफ कर दिया है कि उसका विश्वास और आशीर्वाद सिर्फ और सिर्फ कांग्रेस पार्टी के साथ है। सोलन और पालमपुर में शानदार प्रदर्शन किया व मंडी एवं धर्मशाला में कहां कमी रही इसकी समीक्षा भी की जाएगी। जनता जागरूक हो गई है तथा उसे जुमले और धरातल के बीच का फर्क मालूम हो गया है। 

राजीव शुक्ला ने कहा कि भाजपा ने बड़े-बड़े वादे किए, चुनावी घोषणा पत्र जारी किए लेकिन सब जुमले ही रहे क्योंकि धरातल पर कुछ भी दिखाई नहीं दिया जो कि घोषणापत्र में चिन्हित किया गया था। उनका कहना था कि आने वाले फतेहपुर व मंडी विधानसभा उपचुनाव में जमीनी स्तर पर कार्य होगा। अब उन्हीं मुद्दों की बात होगी जो वास्तविकता और जमीनी स्तर से जुड़े हैं और भाजपा के झूठे प्रचार का भी हम मुंहतोड़ जवाब देंगे।

उन्होंने आगे कहा कि अब भाजपा की तानाशाही नीतियों और झूठे वादों और डबल इंजन के जुमलों से जवान, किसान, आम जनता, युवा, महिला एंव हर वर्ग पूर्णतः परेशान है व बेवजह की महंगाई बढ़ने से सारा समाज त्रस्त है। इस दौरान राजीव शुक्ला ने कांग्रेस कार्यकर्ताओं से आह्वान करते हुए कहा कि आप सब अपनी कमर कस लें और मजबूती से संगठन के सिद्धांतों को जनता तक पहुंचाने का कार्य करें। कांग्रेस इस देश की सबसे पुरानी पार्टी है जिसने सदैव जनता का भला चाहा है और उम्मीद है आने वाले समय में भी इसी तरह से कांग्रेस जनता के मुद्दों का ध्यान रखेगी और जनता का प्यार और स्नेह कांग्रेस के साथ बना रहेगा।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री वीरभद्र सिंह की तबीयत में सुधार, जल्द मिलेगी अस्पताल से छुट्टी


संबंधित समाचार