होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM अमरिंदर सिंह बोले- गलवान घाटी क्षेत्र खाली करने के लिए केंद्र चीन को दे अल्टीमेटम

CM अमरिंदर सिंह बोले- गलवान घाटी क्षेत्र खाली करने के लिए केंद्र चीन को दे अल्टीमेटम

 

पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने गलवान घाटी क्षेत्र को वापस लेने के लिए आक्रामक रूख अख्तियार करने की वकालत करते हुए केंद्र से अपील की कि कब्जे वाले क्षेत्र को तत्काल खाली करने के लिए चीन को अल्टीमेटम जारी किया जाए। सीएम का यह बयान ऐसे समय में आया है जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सर्वदलीय बैठक में यह कहा कि न तो कोई भारतीय क्षेत्र में घुसा और न ही किसी ने हमारी चौकी पर कब्जा किया है।

इसके अलावा एक सरकारी बयान में कहा गया है, 'चीन के कब्जे से गलवान घाटी क्षेत्र को वापस लेने के लिए आक्रामक कदम उठाने की वकालत करते हुए मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह ने भारत सरकार से आग्रह किया है कि कब्जे वाले क्षेत्र को वापस लेने के लिए चीन को अल्टीमेटम जारी करें और उसमें यह स्पष्ट चेतावनी हो कि अगर वह ऐसा करने में विफल होते हैं तो इसका गंभीर परिणाम भुगतना होगा ।'

उन्होंने कहा कि ऐसी कार्रवाईयों का असर भारत पर भी होगा। अमरिंदर सिंह ने आगे कहा कि अतीत का हमारा अनुभव है कि जब भी हमने आक्रामक रूख अपनाया है, चीन हमेशा पीछे हटा है।

यह भी पढ़ें- Rajya Sabha Election Results 2020 : 8 राज्यों की 19 सीटों पर हुए चुनाव, जानें किस सीट पर कौन जीता


संबंधित समाचार