होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

CBSE बोर्ड की 12वीं कक्षा का रिजल्ट हुआ घोषित, छात्राओं ने मारी बाजी

 

सीबीएसई बोर्ड की 12वीं कक्षा के परिणाम जारी हो चुकें हैं और इसी के साथ लाखों छात्रों का इंतजार भी खत्म हो चुका है। बोर्ड ने 12वीं का रिजल्ट सीबीएसई की आधिकारिक वेबसाइट पर जारी कर दिया है। इस साल 12वीं में 99.37% छात्र पास हुए हैं। सीबीएसई में इस साल छात्राओं का पास प्रतिशत 99.67% और वहीं छात्रों का 99.13% पास प्रतिशत रहा। दिल्ली रीजन में इस साल 99.84% छात्र पास हुए हैं।

बता दें कि सरकार ने कोरोना के हालातों को देखते हुए सीबीएसई बोर्ड की इस वर्ष 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं कैंसिल कर दी थीं। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसकी घोषणा की थी. इस बार रिजल्‍ट इंटरनल मार्किंग और सीबीएसई के तय फॉर्मूले पर तैयार किए गए हैं।

सुप्रीम कोर्ट ने 12वीं का रिजल्‍ट जारी करने के लिए 31 जुलाई तक की डेडलाइन तय की थी. इस‍लिए बोर्ड ने 10वीं से पहले 12वीं के रिजल्‍ट जारी कर दिए हैं। बोर्ड ने यह भी स्पष्ट कर दिया है कि एक बार में एक ही रिजल्ट जारी होगा। इससे 10वीं के रिजल्‍ट का इंतजार कर रहे छात्रों को अभी और रुकना होगा।


संबंधित समाचार