होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

BSF का 56वां स्थापना दिवस आज, CM जयराम ठाकुर ने जवानों को दी बधाई

BSF का 56वां स्थापना दिवस आज, CM जयराम ठाकुर ने जवानों को दी बधाई

 

सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) का आज 56वां स्थापना दिवस है। इस मौके पर हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री जयराम ठाकुर ने बीएसएफ के जवानों को बधाई दी हैं और कहां है कि सीमाओं पर तैनात जवानों वीरता पर देश को गर्व है।

हिमाचल सीएम कार्यालय की ओर से मंगलवार को ट्वीट कर कहा, 'मुख्यमंत्री श्री जयराम ठाकुर जी ने सीमा सुरक्षा बल के स्थापना दिवस पर सभी को हार्दिक शुभकामनाएं दी। मुख्यमंत्री जी ने कहा कि मातृभूमि की सुरक्षा के लिए सीमाओं पर तैनात वीर जवानों को इस विशेष दिवस पर कोटि कोटि नमन। आपकी वीरता पर देश को गर्व है।'

आपको बता दें कि सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) की 1 दिसंबर, 1965 को स्थापना की गई थी। सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) पाकिस्तान के साथ लगती अंतरराष्ट्रीय सीमा और 1971 में बांग्लादेश के अस्तित्व में आने के बाद उसके साथ भी लगती सीमा की रक्षा करता है। बीएसएफ भारत की रक्षा की पहली पंक्ति है और हमारी सीमाओं की सुरक्षा में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।

यह भी पढ़ें- Rohit Sharma का मुद्दा गरमाया, VVS लक्ष्मण ने BCCI को लेकर कही ये बड़ी बात


संबंधित समाचार