होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

भारतीय रेलवे ने किया ऐलान, 2 घंटे के लिए बंद रहेगी भारतीय रेलवे की वेबसाइट

भारतीय रेलवे ने किया ऐलान, 2 घंटे के लिए बंद रहेगी भारतीय रेलवे की वेबसाइट

 

कल यानी 9 नवंबर 2018 को भारतीय रेलवे की वेबसाइट irctc.co.in दो घंटो के लिए बंद रहेगी. भारतीय रेलवे ने ऐलान किया कि दिल्ली पेसेंजर रिजर्वेशन सिस्टम रात 11.45 बजे से 1.45 बजे तक बंद रहेगा.

 

इस दौरान पेसेंजर इंटरनेट से टिकटों की बुकिंग के साथ-साथ रेलवे की पूछताछ सेवा का लाभ भी नहीं उठा पाएंगे. इसके साथ ही पेसेंजर को टिकट कैंसिल करने की सुविधा भी नहीं मिलेगी. पेसेंजर स्टेशन पर स्थित डोरमेट्री की ऑनलाइन बुकिंग के लाभ से भी वंचित रहेंगे.

 

बता दें हर दिन आईआरसीटीसी साइट रात 11:30 बजे से रात 00:30 बजे तक मेंटनेंस होती है. इस अवधि के दौरान, कोई बदलाव नहीं होता. आईआरसीटीसी की नई वेबसाइट मई में लाइव हुई थी. नई वेबसाइट में वेटिंग टिकट के कन्फर्म होने की संभावना समेत कई नए फीचर्स जोड़े गए हैं. 

 

अधिकारियों के मुताबिक, आरआरसीटीसी वेबसाइट पर रोजाना लगभग 13 लाख टिकट बुक किए जाते हैं. नई वेबसाइट में ट्रेन की जानकारी खोजने और सीटों की उपलब्धता जानने के लिए अब लॉगिन करने की जरूरत नहीं होती जबकि पुराने वर्जन में लॉगिन करने वाले यूजर्स ही जानकारी जुटा पाते थे.

 


संबंधित समाचार