होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सोनीपत में KGP एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

सोनीपत में KGP एक्सप्रेसवे पर वायुसेना के हेलीकॉप्टर की इमरजेंसी लैंडिंग

 

भारतीय वायु सेना के एक हेलीकॉप्टर को आज तकनीकी खराबी के कारण हरियाणा के कुंडली-गाजियाबाद-पलवल एक्सप्रेसवे पर आपातकालीन स्थितियों में उतरना पड़ा। सूत्रों ने बताया कि सभी कर्मियों के सुरक्षित होने की सूचना मिली है।

वही, सोनीपत के सहायक उप निरीक्षक संदीप कुमार ने शुक्रवार को बताया, 'भारतीय वायुसेना के 'चीता' हेलीकॉप्टर को कुछ तकनीकी खराबी के कारण आपातकालीन स्थितियों में उतरना पड़ा। पुलिस नियंत्रण कक्ष के वाहन सहित पुलिसकर्मी मौके पर भेजे गए। बाद में, वायुसेना के इंजीनियरों ने हेलिकॉप्टर की तकनीकी गड़बड़ी ठीक की और दो घंटे के बाद हेलीकॉप्टर ने उड़ान भरी।'

बताया जा रहा है कि हेलिकॉप्टर को सोनीपत से लगभग 10-12 किमी दूर केजीपी या ईस्टर्न पेरिफेरल एक्सप्रेसवे पर उतारा गया था। इसके अलावा सूत्रों ने बताया कि पुलिस मौके पर पहुंची और सड़क के उस हिस्से पर वाहनों का आवागमन रोक दिया जहां हेलिकॉप्टर उतरा था। इसके अलावा सूत्रों ने कहा, 'किसी को भी हेलीकॉप्टर के पास जाने की इजाजत नहीं थी। हेलीकॉप्टर के हटते ही वाहनों का आवागमन बहाल हो गया।'

यह भी पढ़ें- टांग में फ्रेक्चर के बाद अनिल विज ने अपने कमरे को ही बनाया वॉर रूम


संबंधित समाचार