होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM अमरिंदर की चेतावनी-कोरोना के बढ़ते मामलों में एक हफ्ते में नहीं हुआ सुधार तो की जाएगी और सख्ती

CM अमरिंदर की चेतावनी-कोरोना के बढ़ते मामलों में एक हफ्ते में नहीं हुआ सुधार तो की जाएगी और सख्ती

 

पंजाब में बढ़ते कोरोना वायरस मामलों के बीच मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिंदर सिंह ने बुधवार को कहा कि यदि राज्य में कोविड-19 की स्थिति में अगले हफ्ते तक सुधार न हुआ तो सरकार और सख्ती बरतने से नहीं चूकेगी। सीएम ने यह बात स्वास्थ्य, प्रशासनिक और पुलिस के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक में कही।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 की स्थिति की पुन: समीक्षा 8 अप्रैल को की जाएगी और यदि कोरोना बेकाबू रहा तो और बन्दिशें लगाई जा सकती हैं। मुख्यमंत्री ने आगे कहा, 'मैं एक हफ्ते तक परिस्थितियां देखूंगा और यदि कोई सुधार न हुआ तो हमें सख़्त पाबंदी लगानी पड़ सकती हैं।'

वहीं, तेजी से टीकाकरण पर जोर देते हुए कैप्टन ने अधिकारियों को निर्देश दिया कि कोविड से बुरी तरह प्रभावित जिलों में मोहल्ला स्तर पर लोगों तक पहुंच बनाई जाए। इसके अलावा मुख्यमंत्री ने पंजाब में कोविड-19 के कारण उच्च मृत्यु दर पर भी चिंता प्रकट की।

यह भी पढ़ें- कोरोना के चलते पंजाब में 10 अप्रैल तक बढ़ी पाबंदी, CM अमरिंदर सिंह ने दिए ये आदेश


संबंधित समाचार