होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM योगी पर बड़ा आरोप,योगी के इशारे पर हुई अखिलेश के बंगले में तोड़फोड़

CM योगी पर बड़ा आरोप,योगी के इशारे पर हुई अखिलेश के बंगले में तोड़फोड़

 

यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने योगी सरकार पर निशाना साधते हुए उन्हें टूटे सामानों की लिस्ट देने को कहा। आरोप-प्रत्यारोप के इस सिलसिले को आगे बढ़ाते हुए यूपी के पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने  सीएम योगी आदित्यनाथ पर आरोप जड़ दिया हैं। इस पर एसपी का कहना है कि लगातार चुनावों में हार के बाद बौखलाहट की वजह से सीएम योगी ने खुद बंगले में तोड़फोड़ के निर्देश दिए थे।

 

एसपी के नेता सुनील यादव ने इस मुद्दे पर कहा कि '4 विक्रमादित्य मार्ग के सरकारी बंगले की चाबी राज्य संपत्ति विभाग को सौंपे जाने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ ने खुद बंगले के अंदर तोड़फोड़ के आदेश दिए और ऐसा जनता के बीच अखिलेश यादव की छवि को बिगाड़ने  के लिए किया गया, क्योंकि उपचुनावों में एक के बाद एक हार के बाद से सीएम योगी आदित्यनाथ निराश हैं।'

 

वहीं राज्य सम्पत्ति विभाग सरकारी बंगले में हुई तोड़फोड़ मामले में रिकवरी करेगा। इस पर राज्य सम्पत्ति अधिकारी योगेश शुक्ला ने कहा कि, 'हमारे पास हर कामकाज और सामान की लिस्ट होती है। उससे मिलान किया जाएगा और अगर जानबूझकर तोड़फोड़ की गई होगी तो नोटिस भी भेजा जाएगा और रिकवरी की कार्रवाई भी जल्द ही प्रारंभ की जाएगी।'

 

वहीं समाजवादी पार्टी के प्रवक्ता राजेंद्र चौधरी ने इस मुद्दे पर कहा कि, 'राज्य सम्पत्ति विभाग लिस्ट दिखाए और बताए कि उसका क्या सामान गायब हुआ है। पार्टी को बदनाम करने की नीयत से तोड़फोड़ और सामान गायब होने की बातें कही जा रही हैं।'

 

अखिलेश का इस मामले में कहना था कि, 'हमारे तो आंवला और अन्य कई महंगे पेड़ उस घर में छूट गए हैं। सरकार हमें टूटे-फूटे सामान की लिस्ट दे तो हम एक-एक सामान वापस कर देंगे लेकिन जो हमारा सामान छूटा है, सरकार वह हमें वापस करे। किसी को बदनाम करने का तरीका सीखना है तो बीजेपी से सीखे जो काफी होशियारी दिखा रही हैं। अधिकारी भी जान लें कि सरकारें आती और जाती हैं। हमने बहुत से अफसरों को कप-प्लेट उठाते हुए देखा है।'

 

पूर्व सीएम अखिलेश यादव के अतिरिक्त मुलायम सिंह यादव के बंगले से भी तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. सूत्रों के अनुसार मुलायम सिंह यादव के बंगले से एसी गायब हैं और दीवारों पर की गई पेंटिंग खरोंच दी गई है साथ ही कुछ स्विच बोर्ड और वायरिंग भी टूटी हुई मिली है।

 

अखिलेश यादव और मुलायम सिंह यादव के अतिरिक्त राजनाथ सिंह के बंगले से भी तोड़फोड़ का मामला सामने आया है। बता दें राजनाथ का बंगला अन्य सभी नेताओं के बंगलों से पहले खाली हो गया था। बावजूद इसके राजनाथ के बंगले के कुछ हिस्सों में तोड़फोड़ की शिकायतें सामने आई थीं। एसी गायब होने के साथ ही कुछ हिस्से की वायरिंग गायब मिली थी और टिन शेड भी काटा गया था।


संबंधित समाचार