होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के बाजारों में ऑड-ईवन खत्म, कल से खुलेंगी सभी दुकानें,मॉल्स-होटल

CM केजरीवाल का बड़ा ऐलान, दिल्ली के बाजारों में ऑड-ईवन खत्म, कल से खुलेंगी सभी दुकानें,मॉल्स-होटल

 

मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने आज प्रेस कॉन्फ्रेंस के माध्यम से कहा कल सुबह यानि सोमवार को 5 बजे के बाद से कुछ गतिविधियों को छोड़कर सभी गतिविधियों की अनुमति है। उन्होंने कहा कि दिल्ली में सभी स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा। इसके साथ ही दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टॉरेंट खुलने शुरू हो जाएंगे।

सीएम केजरीवाल ने कहा, कल सुबह 5 बजे कुछ गतिविधियों को छोड़कर बाकी को खोला जाऐगा। उन्होंने कहा कि स्कूल और शिक्षण संस्थानों को बंद रखा जाएगा। स्कूल-कॉलेज, शिक्षण संस्थान, सामाजिक, राजनीतिक, खेल, मनोरंजन, सांस्कृतिक, धार्मिक सभाएं, स्विमिंग पूल, स्टेडियम, स्पोर्ट कॉम्प्लेक्स, सिनेमा, थियेटर, एंटरटेनमेंट पार्क, बैंक्वेट हॉल, ऑडिटोरियम, स्पा, जिम, पब्लिक पार्क और गार्डन पूरी तरह बंद रहेंगे। अनलॉक की प्रक्रिया के तहत दिल्ली में सोमवार से सभी मार्केट, मॉल्स, रेस्टॉरेंट खुलने शुरू हो जाएंगे।  

इसके साथ ही उन्होंने कहा साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जा रही है। लेकिन, एक दिन में एक ज़ोन में एक ही साप्ताहिक बाज़ार को अनुमति दी जाएगी। इसके साथ ही शादियां 20 लोगों के साथ घर या कोर्ट में ही हो सकती हैं। धार्मिक स्थल खोले जा रहे हैं लेकिन श्रद्धालुओं को जाने की अनुमति नहीं होगी।

सीएम केजरीवाल ने कहा निजी दफ़्तर 50% क्षमता के साथ सुबह 9 बजे से शाम 5 बजे तक काम करेंगे और बाज़ार, मॉल और मार्केट कॉम्प्लेक्स में सारी दुकानें सुबह 10 बजे से शाम 8 बजे तक खुल सकती हैं। इसके साथ ही रेस्टोरेंट 50% बैठने की क्षमता पर काम करेंगे।   

यह भी पढ़ें- हरियाणा: ब्लैक फंगस का कहर,24 घंटों में 17 नए केस आए सामने,13 लोगों ने गंवाई जान


संबंधित समाचार