होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा हुए बीजेपी में शामिल

AAP के बागी विधायक कपिल मिश्रा हुए बीजेपी में शामिल

 

दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और आम आदमी पार्टी के बागी कपिल मिश्रा शनिवार को बीजेपी में शामिल हो गए। उन्होंने दिल्ली बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष मनोज तिवारी और राज्यसभा सांसद विजय गोयल की मौजूदगी में पार्टी की सदस्यता ग्रहण की। इससे पहले शुक्रवार को उन्होंने ट्वीट में लिखा, मैं भाजपा में शामिल हो रहा हूं, दिल्ली चले मोदी के साथ।

कपिल मिश्रा उत्तर-पूर्वी दिल्ली के करावल नगर से आप के विधायक थे। 2019 के लोकसभा चुनाव में भाजपा का प्रचार करने के कारण उनकी सदस्यता रद्द कर दी गई। कपिल ने विधायकी रद्द होने के फैसले को कोर्ट में चुनौती दी है, लेकिन अभी कोई फैसला नहीं आया है। मामला अदालत में लंबित है।

कपिल केजरीवाल सरकार में मंत्री रहे, लेकिन मई 2017 में उन्हें मंत्री पद से हटा दिया गया था। इसके बाद कपिल ने मुख्यमंत्री केजरीवाल के खिलाफ बगावती तेवर दिखाए थे। आप विधायक अलका लांबा भी आप से नाराज चल रही हैं। उन्होंने 4 अगस्त को ट्वीट कर पार्टी छोड़ने की बात कही थी। हालांकि, पहले भी यह घोषणा कर चुकी हैं। अलका को लेकर आप के सौरभ भारद्वाज ने कहा था कि वह उनका इस्तीफा ट्विटर पर ले लेंगे।


संबंधित समाचार