होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

दिल्ली: ईडी के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय सील

दिल्ली: ईडी के 5 कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव, मुख्यालय सील

 

प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) के पांच कर्मचारी कोरोना पॉजिटिव पाए गए है, जिसके बाद जांच एजेंसी के मुख्यालय को 48 घंटों के लिए सील कर दिया गया है। बताया जा रहा है कि संक्रमित कर्मचारियों में स्पेशल डायरेक्टर रैंक के अधिकारी भी शामिल हैं। अधिकारियों ने शनिवार को बताया कि पांच में से दो अनुबंध पर काम करने वाले कर्मचारी हैं।

खान मार्केट में लोकनायक भवन की अन्य मंजिलों से कोविड-19 के मामले सामने आने के मद्देनजर एजेंसी ने अपने मुख्यालय में विभागवार जांच कराई जिसमें ये कर्मचारी संक्रमित पाए गए। इन सब में खास बात ये रही कि कोरोना पॉजिटिव पाए गए ईडी के कर्मचारियों में किसी में भी लक्षण नहीं दिखाई दिया था। वही,  सभी कर्मचारियों को इलाज के लिए भर्ती कराया गया है।

इसके अलावा जो लोग भी उनके संपर्क में आए थे, उन्हें भी क्वारंटाइन में रहने के लिए कहा गया है। अधिकारियों ने कहा कि प्रक्रिया के अनुसार ईडी के मुख्यालय को 48 घंटे के लिए सील कर दिया गया है और सोमवार से फिर से दफ्तर में कामकाज शुरू होगा। उन्होंने कहा कि प्रभावित पॉजिटिव कर्मचारी परीक्षण के बाद से कार्यालय नहीं आ रहे हैं। 

और पढ़े Haryana News | Chhattisgarh News | Rashifal | Jokes

यह भी पढ़ें- देश में कोरोना वायरस से संक्रमितों की संख्या 2 लाख 36 हजार के पार, अब तक 6642 लोगों की मौत


संबंधित समाचार