Hamirpur CM Sukhu: हिमाचल प्रदेश में विधानसभा उपचुनाव को लेकर कांग्रेस पार्टी पूरे जोश के साथ प्रचार-प्रसार में जुट गई है। मुख्यमंत्री सुखविंद्र सिंह सुक्खू बुधवार को हमीरपुर के दो दिवसीय दौरे पर यहां पहुंचे और कांग्रेस प्रत्याशी डॉ. पुष्पेंद्र वर्मा के पक्ष में बल्ह से प्रचार अभियान की शुरुआत की।
इस दौरान मुख्यमंत्री ने बीजेपी पर जमकर निशाना साधा, सीएम ने कहा -'प्रेम कुमार धूमल दो बार मुख्यमंत्री रहे, तीसरी बार भी वह घोषित मुख्यमंत्री थे, लेकिन राजनीतिक साजिश के तहत उन्हें हराया गया'। इसमें बीजेपी के साथ वे लोग शामिल थे, जिन्होंने वर्तमान सरकार को गिराने की साजिश रची। किसी ने सोचा नहीं होगा कि हमीरपुर जैसे छोटे जिला को दोबारा मुख्यमंत्री मिलेगा लेकिन, कांग्रेस ने पहली बार निचले हिमाचल से मुख्यमंत्री बनाया। मेरे ही जिला के तीन विधायक सरकार गिराने के षड्यंत्र में शामिल हुए।
निर्दलीय विधायक आशीष शर्मा पर साधा निशाना
इस दौरान सीएम ने हमीरपुर से बीजेपी के प्रत्याशी आशीष शर्मा पर भी निशाना साधते हुए कहा कि - हमीरपुर के निर्दलीय पूर्व विधायक आशीष शर्मा विधायक रहते मुझसे टेंडर मांगते रहे लेकिन लोगों से कहते कि मुख्यमंत्री काम नहीं कर रहे हैं।
सीएम सुक्खू ने हमीरपुर के पूर्व विधायक आशीष शर्मा पर पैसों का आरोप लगाते हुए कहा कि- आशीष शर्मा ने पैसे के अहंकार में 14 माहीने में इस्तीफा दिया और सोचा कि पैसे के दम पर वोट खरीदकर साढ़े तीन साल के लिए दोबारा विधायक बन जाएंगे।' सीएम ने हमीरपुर की जनता से अुरोध करते हुए कहा कि- 'मेरा हमीरपुर की जनता से अनुरोध है कि धनबल की राजनीति करने वालों को जनता कड़ा सबक सिखाएं'।
सुक्खू ने कहा कि अगर कांग्रेस सरकार काम नहीं कर रही थी तो भाजपा के साथ विपक्ष में बैठ जाते, इस्तीफा देने की जरूरत क्या थी। लेकिन, भाजपा से मिले सामान से भरे अटैची का दबाव था व दूसरी किस्त भी लेनी थी। अब भी वह विधायक बनने का चुनाव लड़ रहे हैं। अगर पहले काम नहीं हो रहे थे तो अब किससे उम्मीद है कि काम हो जाएंगे। इसलिए कांग्रेस उम्मीदवार डा. पुष्पिंद्र वर्मा को वोट दें।
जयराम ठाकुर पर साधा निशाना
मुख्यमंत्री ने जयराम ठाकुर पर निशाना साधते हुए कहा कि हमने 14 महीने में 22 हजार सरकारी भर्तियां निकाली हैं, जयराम सरकार ने 5 साल में मात्र 20,000 हजार सरकारी नौकरियां दी। सीएम ने कहा कि पूर्व सरकार में हमीरपुर अधीनस्थ चयन बोर्ड में पेपर बिकते रहे और जयराम ठाकुर मुख्यमंत्री रहते सोए रहे। कांग्रेस सरकार ने सत्ता में आने के बाद चयन बोर्ड को भंग किया और पेपर बेचने वालों को जेल की सलाखों के पीछे भेजा और उनके समय की सारी भर्तियों को हमारी सरकार ने सही तरीके से कोर्ट में पैरवी कर रिजल्ट निकालने और नियुक्ति देने की प्रक्रिया शुरू की है।
बता दें कि सीएम सुक्खू दो दिवसीय हमीरपुर पहुंचे हैं। यहां उन्होंने बल्ह, बलोह, नाहलवीं, धरोग, खगल और धनेड़ जगहों पर नुक्कड़ सभाओं को संबोधित किया।