Alaknanda Badrinath: उत्तरखंड में सोमवार की शाम अलकनंदा नदी का जलस्तर उत्खनन कार्यों के चलते अचानक बढ़ गया। नदी खतरे के निशान से ऊपर बहने लगी हालांकि अभी तक किसी भी नुकासन की कोई खबर सामने नहीं आई है।
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार नदी के किनारे चल रहे उत्खनन कार्य के कारण सोमवार देर रात बाढ़ जैसी स्थिति पैदा हो गई थी, जिससे स्थानीय लोगों और श्रद्धालुओं में भय उत्पन्न हो गया।
बता दें कि बद्रीनाथ मंदिर के ठीक नीचे बहने वाली अलकनंदा नदी लगातार अपना रौद्र रूप में आ रही है। यहा स्थित नारद कुंड भी पानी में पूरी तरह से डूब चुका है। उत्तराखंड में लगातार हो रही बारिश और नदियों के उफान के चलते स्थानीय प्रशासन ने नदी के आसपास से लोगों को हटाना शुरू कर दिया है। प्रशासन ने लोगों से अपील की है कि वो नदी किनारे न जाएं। साथ ही तप्तकुंड को भी खाली करा दिया गया है। पुलिस ने तप्तकुंड को भी खाली करवा दिया है।
पुसिल द्वारा अलकनंदा नदी के आसपास मुनादी करवाई जा रही है- “आप लोग अभी ऊपर चले जाएं। नदी का स्तर अभी और बढ़ने की संभावना है। नदी का स्तर काफी बढ़ चुका है, जो कि कभी नहीं बढ़ा था”।