होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

यामी गौतम को हिमाचल सरकार ने बनाया ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का ब्रांड एंबेसडर

यामी गौतम को हिमाचल सरकार ने बनाया ग्लोबल इन्वेस्टर मीट का ब्रांड एंबेसडर

 

फिल्म अभिनेत्री यामी गौतम को हिमाचल की जयराम सरकार ने पहली ग्लोबल इन्वेस्टर मीट की ब्रांड एंबेसडर बनाया है। सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि प्रदेश सरकार ने यह निर्णय लिया है और यामी गौतम को भी इस बारे में सूचित कर दिया है। बता दे हिमाचल की इन्वेस्टर मीट 7 और 8 नवंबर को धर्मशाला में होने जा रही है।

सीएम जयराम ठाकुर ने कहा कि यामी गौतम का हिमाचल की धरती से संबंध है। ग्लोबल इन्वेस्टर मीट में इसका फायदा मिलेगा। इन्वेस्टर मीट को प्रोमोट करने में सरकार को मदद मिलेगी। ग्लोबल इन्वेस्टर के लिए कम ही समय बचा है। ऐसे में सरकार ने पूरा फोकस इन्वेस्टर मीट पर किया है। राज्य सचिवालय में सीएम जयराम ठाकुर की अध्यक्षता में समीक्षा बैठक भी हुई और अगली बैठक 4 नवंबर के बाद धर्मशाला में ही होगी।

ग्लोबल इन्वेस्टर मीट को लेकर राज्य सरकार डे टू डे मॉनिटरिंग कर रही है। सीएम जयराम ठाकुर भी 31 अक्तूबर से 3 नवंबर तक हिमाचल से बाहर दौरे पर रहेंगे, जिसमें 31 अक्तूबर में दिल्ली में केंद्रीय मंत्रियों से भी मुलाकात कर सकते हैं। 1 और 2 नवंबर को सीएम मध्य प्रदेश में एक कार्यक्रम में शिकरत करेंगे।


संबंधित समाचार