होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

wimbledon 2019: मैराथन मुकाबले में फेडरर को हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बने जोकोविच

wimbledon 2019: मैराथन मुकाबले में फेडरर को हराकर लगातार दूसरी बार चैंपियन बने जोकोविच

 

वर्ल्ड के नंबर-1 सर्बियाई स्टार नोवाक जोकोविच ने विंबलडन का खिताब जीत लिया है। रविवार को फाइनल में उन्होंने स्विस दिग्गज रोजर फेडरर को 5 सेटों तक चली मैराथन टक्कर में 7(7)-6(5), 1-6, 7(7)-6(4), 4-6, 13(7)-12(3) से मात दी। जोकोविच ने लगातार दूसरे साल विंबलडन सिंगल्स का खिताब जीता।

जोकोविच के खाते में अब 5 विंबलडन टाइटल आ चुके हैं। साथ ही जोकोविच का यह 16वां ग्रैंड स्लैम सिंगल्स खिताब है। इसके साथ ही 21वें ग्रैंड स्लैम पर कब्जा कर अपने ही रिकॉर्ड को और पुख्ता करने का मौका 37 साल के फेडरर के हाथ से निकल गया। वह 9वां विंबलडन टाइटल हासिल करने से चूक गए।

वर्ल्ड नंबर-3 फेडरर के खिलाफ पांचवीं बार किसी ग्रैंड स्लैम फाइनल में उतरे 32 साल के जोकोविच को जीत हासिल करने के लिए कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। इस मुकाबले को देखकर ऐसा लग रहा था कि दोनों प्रतिद्वंद्वी एक-दूसरे से हार मानने के लिए तैयार नहीं हैं। विंबलडन की हरी घास पर यह मुकाबला 4 घंटे 55 मिनट तक चला।


संबंधित समाचार