होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

वसीम जाफर ने रचा इतिहास, रणजी ट्रॉफी में 12 हजार रन बनाने वाले बने पहले बल्लेबाज

 

रणजी ट्रॉफी में वसीम जाफर ने इतिहास रच दिया है। विदर्भ की टीम के इस दिग्गज बल्लेबाज ने रणजी ट्रॉफी में सबसे पहले 12 हजार रन बनाने का रिकॉर्ड बनाया है। भारत में खेली जानी वाली फर्स्ट क्लास क्रिकेट की रणजी ट्रॉफी में अभी तक किसी बल्लेबाज ने इतने रन नहीं बनाए हैं, जितने वसीम जाफर ने बना दिए हैं।

वसीम जाफर ने बतौर बल्लेबाज रणजी ट्रॉफी में 12000 रनों का आंकड़ा पार किया। नागपुर के विदर्भ क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में केरल की टीम के खिलाफ खेले जा रहे रणजी ट्रॉफी एलीट ग्रुप ए और बी के मैच में उन्होंने ये उपलब्धि हासिल की है। वसीम जाफर ने विदर्भ से खेलने से पहले लंबे समय तक मुंबई की टीम के लिए घरेलू क्रिकेट खेली है।

2019-20 के रणजी ट्रॉफी सेशन से पहले वसीम जाफर के नाम रणजी ट्रॉफी में 11775 रन थे, लेकिन कुछ ही पारियों में उन्होंने 200 से ज्यादा रन बनाकर 12000 रनों का अंबार लगा दिया। इसी सीजन में वसीम जाफर 150 रणजी मैच खेलने वाले भारत के पहले खिलाड़ी बने थे। 1996-97 में वसीम जाफर ने फर्स्ट क्लास क्रिकेट में डेब्यू किया था।


संबंधित समाचार