होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

आगामी पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर नाहन में मतदान कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग

आगामी पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर नाहन में मतदान कर्मचारियों को दी गई ट्रेनिंग

 

नाहन : हिमाचल प्रदेश में आगामी 17, 19 और 21 जनवरी को होने जा रहे पंचायत समिति और जिला परिषद चुनाव को लेकर कर्मचारियों की अंतिम रिहर्सल की गई। जिला परिषद हॉल में संपन्न हुए इस अंतिम पूर्वाभ्यास में मतदान कर्मचारियों और प्रीजाइडिंग ऑफिसर को मतदान करवाने बारे विस्तार से जानकारी दी गई। वही, मीडिया से बात करते हुए एसडीएम नाहन रजनीश कुमार ने बताया कि नहान विधानसभा क्षेत्र में 3 जिला परिषद और 18 पंचायत समितियों के चुनाव होने हैं।

उन्होंने बताया कि 18 पंचायत समितियों में से 2 पंचायत समितियों को निर्विरोध चुन लिया गया है जबकि बाकी पंचायत समिति वार्डों और जिला परिषद के 3 वार्डों में चुनाव होने हैं। मतदान कर्मचारियों के रवाना होने से पूर्व की गई इस अंतिम रिहर्सल में कर्मचारियों को सभी टेक्निकल जानकारी दी जाती है ताकि मतदान करवाने में उन्हें किसी प्रकार की दिक्कत न हो। बता दें कि नाहन विधानसभा क्षेत्र में पंचायत समिति और जिला परिषद की मतदान प्रक्रिया पूरी करने के लिए 86 पोलिंग पार्टियां बनाई गई है प्रत्येक पोलिंग पार्टी में पांच पांच कर्मचारियों को तैनात किया गया है।

यह भी पढ़ें- हिमाचल प्रदेश में अवैध वॉल्वो बसों को लेकर जीएस बाली ने सरकार पर बोला हमला, कही ये बड़ी बात


संबंधित समाचार