होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

बॉल टेंपरिंग में फंसा वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, लगा इतने मैचों का बैन

बॉल टेंपरिंग में फंसा वेस्टइंडीज का ये खिलाड़ी, लगा इतने मैचों का बैन

 

अफगानिस्तान के खिलाफ T-20 सीरीज से पहले वेस्टइंडीज की टीम को तगड़ा झटका लगा है। वेस्टइंडीज के बल्लेबाज निकोल्स पूरन बॉल टेंपरिंग के दोषी पाए गए हैं। आईसीसी ने पूरन पर कार्रवाई करते हुए उन्हें चार मैचों के लिए बैन कर दिया है।

इस बैन की वजह से अब पूरन अगले चार ट्वेंटी-ट्वेंटी मैचों में वेस्टइंडीज टीम का हिस्सा नहीं बन पाएंगे। सोमवार को अफगानिस्तान के खिलाफ खेले गए तीसरे वनडे के दौरान पूरन को बॉल टेंपरिंग का दोषी पाया गया। पूरन को आईसीसी के कॉड ऑफ कंडक्ट 2.1.4 के उल्लंघन का दोषी पाया गया है। इसके साथ ही पूरन को बॉल टेंपरिंग की वजह से 5 डीमेरिट प्वाइंट मिली हैं। पांच डीमेरिट प्वाइंट मिलने पर खिलाड़ी पर दो टेस्ट या फिर चार वनडे/ट्वेंटी-ट्वेंटी का बैन लगाया जाता है।

बैन लगने के बाद पूरन ने बॉल टेंपरिंग के लिए माफी मांगी है। उन्होंने कहा, मैं अफगानिस्तान के खिलाड़ियों से माफी मांगता हूं। मैंने गलती की है और जो सजा मुझे मिली है मैं उसे पूरा करूंगा। मैं दोबारा से ऐसी कोई भी गलती नहीं करूंगा।


संबंधित समाचार