होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 3 साल बाद जीता खिताब, प्राइज मनी ऑस्ट्रेलिया आग पीड़ितों को दी

टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने 3 साल बाद जीता खिताब, प्राइज मनी ऑस्ट्रेलिया आग पीड़ितों को दी

 

अमेरिका की टेनिस खिलाड़ी सेरेना विलियम्स ने रविवार को ऑकलैंड ओपन का खिताब जीता। सेरेना ने मां बनने के बाद पहला टूर्नामेंट जीता है। 38 साल की इस खिलाड़ी ने 3 साल बाद कोई खिताब जीता है। फाइनल में उन्होंने अपने ही देश की जेसिका पिगुला को सीधे सेटों में 6-3, 6-4 से हराया। अंतिम बार उन्होंने 2017 में ऑस्ट्रेलियन ओपन जीता था।

23 बार की ग्रैंड स्लैम की सिंगल्स चैंपियन विलियम्स का यह करिअर का 71वां खिताब है। सेरेना को टूर्नामेंट जीतने पर लगभग 31 लाख रुपए की प्राइज मनी मिली। उन्होंने इसे ऑस्ट्रेलिया में लगी आग के पीड़ितों को देने की घोषणा की। हालांकि डबल्स के फाइनल में सेरेना और डेनमार्क की कैरोलिन वोज्नियाकी की जोड़ी हार गई। उन्हें अमेरिका की आसिया मुहम्मद और टेलर टाउनसेंड की जोड़ी ने 4-6, 4-6 से हराया।

सेरेना ने कहा कि वे काफी लंबे समय से टेनिस खेल रही हैं। मुझे खुशी है कि मैं वो कर पा रही हूं, जिससे मैं प्यार करती हूं। सेरेना अब 20 जनवरी से शुरू हो रहे ऑस्ट्रेलियन ओपन में उतरेंगी। वे यहां सिंगल्स का खिताब जीत लेती हैं तो ऑस्ट्रेलिया की मार्गेट कोर्ट के 24 खिताब की बराबरी भी कर लेंगी।

यह भी पढ़ें- न्यूजीलैंड दौरे के लिए टीम इंडिया का ऐलान, संजू सैमसन हुए बाहर


संबंधित समाचार