होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सचिन तेंदुलकर ने लड़कियों से बनवाई दाढ़ी, दिलचस्प है कहानी

सचिन तेंदुलकर ने लड़कियों से बनवाई दाढ़ी, दिलचस्प है कहानी

 

अपने बल्ले से कई रिकॉर्ड्स बनाने वाले सचिन तेंदुलकर ने क्रिकेट के मैदान के बाहर अपना एक रिकॉर्ड तोड़ दिया. सचिन ने भारत में मौजूद लिंग संबंधित रुढ़िवादिता को तोड़ने में अपना योगदान देने के लिए महिला हज्जाम नेहा और ज्योति से शेव करवाई. तेंदुलकर ने फिर इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया. उन्होंने लिखा, 'आप शायद इसे नहीं जानते, लेकिन मैंने कभी भी किसी से शेव नहीं बनवायी. आज ये रिकार्ड टूट गया. इन महिला हज्जाम से मिलना सम्मान की बात है.'

इस पेशे में अभी तक पुरूषों का ही वर्चस्व माना जाता रहा है लेकिन उत्तर प्रदेश की बनवारी तोला गांव की नेहा और ज्योति ने अपने पिता के बीमार होने के बाद 2014 में उनकी जिम्मेदारी संभालने का फैसला किया। हालांकि इन दोनों के लिए यह सफर आसान नहीं था क्योंकि शुरू में लोग महिला हज्जाम से दाढ़ी नहीं बनवाते या बाल नहीं कटवाते थे।

जिलेट इंडिया के विज्ञापन में उनकी प्रेरणादायी कहानी को उजागर किया गया जिसे लोग काफी पसंद कर रहे हैं। इस विज्ञापन को यूट्यूब को 1.60 करोड़ लोगों ने देखा है। इसके बाद ही तेंदुलकर ने इन दोनों से दाढ़ी बनवाने का फैसला किया। तेंदुलकर ने फिर इसे इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया। उन्होंने लिखा, ‘‘आप शायद इसे नहीं जानते, लेकिन मैंने कभी भी किसी से शेव नहीं बनवायी। आज यह रिकॉर्ड टूट गया। इन महिला हज्जाम से मिलना सम्मान की बात है। ’’

तेंदुलकर ने इन दोनों को जिलेट स्कॉलरशिप भी प्रदान की जिनमें उनकी शैक्षिक और पेशेवर जरूरतों को पूरा किया जाएगा।


संबंधित समाचार