होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

चार साल के बच्चे को अपशब्द कहने पर स्वरा भास्कर ने दी सफाई, बोलीं- 'वो सिर्फ एक मजाक था'

चार साल के बच्चे को अपशब्द कहने पर स्वरा भास्कर ने दी सफाई, बोलीं- 'वो सिर्फ एक मजाक था'

 

एक्ट्रेस स्वरा भास्कर का एक वीडियो कुछ समय पहले वायरल हुआ था जिसमें उन्होंने एक चार साल के बच्चे को कमीना कहा था। इस वीडियो को लेकर स्वरा को काफी ट्रोल किया गया था। इस मामले में स्वरा ने अब अपना पक्ष रखा है।

अंग्रेजी वेबसाइट इंडिया टुडे की खबर के अनुसार, इस मामले पर स्वरा ने कहा कि 'कॉमिक लोग हमेशा ऐसा करते हैं और उस शो का फॉर्मेट भी काफी कॉमेडिक था। अगर आप उस शो को देखोगे तो आपको पता चलेगा कि मैंने उस बच्चे की मदद ही की थी और मैं ही थी जो उसे बाथरुम ब्रेक के लिए लेकर गई थी जबकि बाकी लोगों को सेट पर इस चीज की परवाह नहीं थी। मैंने ना तो कभी किसी को-स्टार और ना ही किसी बच्चे को गाली दी है। मैं हमेशा बच्चों से प्यार और आदर से पेश आई हूं। वो सिर्फ एक मजाक था।' 

इस मामले पर जब उनसे पूछा गया कि क्या इस मुद्दे को कुछ ज्यादा ही तूल दिया गया है? इस पर स्वरा कहती हैं कि 'हां, ऐसा ही है। पूरा विवाद मुझे टारगेट करने के लिए था। 

स्वरा आगे कहती हैं कि मैं ये नहीं कह रही हूं कि मैं गालियां देने का समर्थन करती हूं लेकिन मैंने कभी गाली को गंभीरता से इस्तेमाल नहीं किया था। मैं सब मजाक या जोक के रुप में ऐसा कहती हूं। कॉमेडी करने वाले लोग अक्सर इस तरह की भाषा का इस्तेमाल करते हुए दिखते हैं। स्वरा ने आगे कहा, 'इस तरह के ओछे विवादों का एजेंडा होता है लोगों को फेक तरीके से भड़काना और मीडिया इस मामले में ऐसे लोगों के हाथों खेलने लगता है। इस मुद्दे पर ज्यादातर हेडलाइन्स होती हैं - चार साल के बच्चे को गाली देने के चलते स्वरा भास्कर मुसीबत में। ये बिल्कुल गलत है। मैंने उसे गाली नहीं दी है। 

 

यह भी पढ़ें- करण जौहर की फिल्म दोस्ताना 2 पर दिल्ली में प्रदूषण की मार, शूटिंग हुई कैंसिल


संबंधित समाचार