होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़े खिलाड़ियों के मना करने के बाद भी किया पाक सीरीज के लिए टीम का ऐलान

श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने बड़े खिलाड़ियों के मना करने के बाद भी किया पाक सीरीज के लिए टीम का ऐलान

 

श्रीलंका के बड़े खिलाड़ियों के पाकिस्तान दौरे पर जाने से मना करने के बाद भी दोनो देशों के बीच सीरीज पर कोई फर्क नहीं पड़ा है। श्रीलंका क्रिकेट बोर्ड ने इस सीरीज के लिए अपनी वनडे और टी20 टीम का ऐलान कर दिया है। उसने बड़े खिलाड़ियों की गैरमौजूदगी में लाहिरु थिरिमाने को वनडे और दासुन शनाका  को टी20 टीम का कप्तान बनाया है।

नियमित कप्तान दिमुथ करुणारत्ने, लसिथ मलिंगा, एंजेलो मैथ्यूज, दिनेश चंडीमल, सुरंगा लकमल, थिसारा परेरा, अकिला धनंजय, धनंजय डिसिल्वा, कुसल परेरा और निरोशन डिकवेला ने इस दौरे से खुद को अलग कर लिया था।

पाकिस्तान और श्रीलंका के बीच इस सीरीज में तीन वनडे और इतने ही टी20 मैच खेले जाएंगे। सीरीज 27 सितंबर से शुरू हो रही है। पहले कराची में तीन वनडे मैच खेले जाएंगे। फिर लाहौर के गद्दाफी स्टेडियम में तीन मैचों की टी20 सीरीज होगी। वनडे मैच 27 सितंबर, 29 सितंबर और दो अक्टूबर को खेले जाएंगे. टी20 मैच पांच, सात और नौ अक्टूबर को होंगे। इसके बाद श्रीलंका भी दिसंबर में दो मैचों की विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए पाकिस्तान की मेजबानी करेगा।


संबंधित समाचार