होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

IPL 2018 – दिल्ली हिट, चेन्नई चित, 52वें मुकाबले में 34 रनों से दिल्ली की जीत

IPL 2018 – दिल्ली हिट, चेन्नई चित, 52वें मुकाबले में 34 रनों से दिल्ली की जीत

 

नई दिल्ली:दिल्ली के फिरोज शाह कोटला स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2018 के 52वें मैच में दिल्ली ने चेन्नई के खिलाफ 34 रनों की शानदार जीत दर्ज की। प्लेऑफ की रेस से बाहर हो चुकी दिल्ली डेयरडेविल्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय लिया। दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवरों में 5 विकेट के नुकसान पर 162 रन बनाए। जीत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स को 163 रनों की जरूरत थी लेकिन स्कोर का पीछा करते हुए चेन्नई 20 ओवरों में 6 विकेट खो कर महज 128 रन ही बना सकी। रविन्द्र जडेजा 27 रन बनाकर नाबाद पवेलियन लौटे।

जीत के लिए 163 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी चेन्नई की टीम को 7वें ओवर में पहला झटका लगा। शेन वॉटसन 14 रन बनाकर अमित मिश्रा की गेंद का शिकार हो गए। 29 गेंदों में 50 रनों की शानदार पारी खेलने के बाद 10वें ओवर में अंबाती रायडू भी चलते बने। रायडू ने अपनी पारी में 4 चौके और चार छक्के लगाए। इस सीजन में यह रायडू का तीसरा अर्धशतक था। इसके बाद चेन्नई को सुरेश रैना के रूप नें तीसरा झटका लगा और कप्तान धोनी के रूप में चौथा। दोनों ही खिलाड़ी कुछ खास नहीं कर पाए।

इसके पहले दिल्ली डेयरडेविल्स की तरफ से ऋषभ पंत ने 38, वी शंकर और हर्षित पटेल ने 36-36 रनों की पारी खेली और टाम के स्कोर को 162 पहुंचाया।


संबंधित समाचार