होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

सुपर किंग्स का सुपर रिकॉर्ड,चेन्नई 7वीं बार पहुंची आईपीएल के फाइनल में

सुपर किंग्स का सुपर रिकॉर्ड,चेन्नई 7वीं बार पहुंची आईपीएल के फाइनल में

मुंबई:बार बार और फिर एक बार, चेन्नई सुपर किंग्स फाइनल में। मंगलवार को हुए पहले क्वालिफायर मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स ने सनराईजर्स हैदराबाद को दो विकेट से हराकर फाइनल में प्रवेश कर लिया है। फाफ डू प्सेसिस की नाबाद 67 रन की पारी ने हैदराबाद को चारों खाने चित कर दिया और पांच गेंद शेष रहते मैच जीत लिया। डू प्लेसिस ने विजयी छक्का मार कर टीम को जीत दिलाई। डू प्लेसिस की मात्र 42 गेंदों पर 67 रनो की आंधी में हैदराबाद उड़ गई।

बता दें कि पहले बल्लेबाजी करने उतरी हैदराबाद की टीम को चेन्नई ने 139 रनों के स्कोर पर ही रोक दिया और 19.1 ओवरों में आठ विकेट खो कर 140 रन बना कर जीत दर्ज की। दो बार की चैंपियन चेन्नई ने इस जीत के साथ ही 7वीं बार फाइनल में प्रवेश कर लिया। इस मैच में हार के बावजूद हैदराबाद के पास दूसरा मौका है। कोलकाता और राजस्थान के बीच खेले जाने वाला एलीमिनेटर मुकाबले में विजेता टीम के साथ हैदराबाद का मुकाबला होगा। यह मुकाबला दूसरा क्वालिफायर होगा। इस मैच में जीत दर्ज करने वाले को फाइनल में जगह मिलेगी। 27 मई को दूसरे क्वालिफायर की वीजेता टीम चेन्नई के साथ मुंबई के वानखेडे स्टेडियम में फाइनल खेलेगी।


संबंधित समाचार