होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

युवा खिलाड़ी ने पूछा- क्या 2 करोड़ की इनामी राश‍ि जुमला था, भड़क गए हरियाणा के मंत्री

युवा खिलाड़ी ने पूछा- क्या 2 करोड़ की इनामी राश‍ि जुमला था, भड़क गए हरियाणा के मंत्री

 

चंडीगढ़/झज्जर। गोल्‍डन गर्ल मनु भाकर के ट्वीट के बाद हरियाणा सरकार जाग गई है। राज्‍य क खेल मंत्री अनिल विल मनु को पदक जीतने के लिए दो करोड़ रुपये का इनाम देने की घोषणा की है। विज ने कहा‍ कि मनु को सरकार के नियम के अनुरूप इनाम के रूप में दो करोड़ रुपये की राशि मिलेगी। इससे पहले मनु ने ट्वीट करते हुए खेल मंत्री अनिल विज से पूछा है कि कन्फर्म करें सर, यूथ ओलंपिक में मिले गोल्ड के बाद घोषित हुआ इनाम सही था या सिर्फ जुमला.

मंत्री अनिल विज ने रविवार को मनु भाकर के ट्वीट का जवाब देते हुए दनादन दो ट्वीट कर डाले. उन्होंने मनु भाकर को अनुशासन में रहने की हिदायत भी दे डाली. मंत्री अनिल विज ने ट्वीट करते हुए लिखा, ''जनता के बीच जाने से पहले मनु भाकर को स्पोर्ट्स डिपार्टमेंट से कंफर्म करना चाहिए था. देश में सर्वोच्च पुरस्कार देने वाले राज्य सरकार की निंदा नहीं करनी चाहिए. जैसा कि मैंने ट्वीट किया था कि भाकर को 2 करोड़ रुपये ज़रूर दिए जाएंगे.''

हालांकि विज के ट्वीट पर ओलिंपिक असोसिएशन ने कड़ी आपत्ति दर्ज की है. असोसिएशन के अध्यक्ष नरिंदर ध्रुव बत्रा ने कहा कि अनिल विज को खिलाड़ियों को भड़काने की बजाए अपने वादे पूरे करने की दिशा में काम करना चाहिए.

थोड़ी देर बाद मंत्री अनिल विज ने एक और ट्वीट किया और उन्होंने कहा कि भाकर को ऐसा विवाद खड़ा करने के लिए दुख जताना चाहिए. उन्होंने लिखा, ''खिलाड़ियों में अनुशासन होना चाहिए. भाकर को ऐसा विवाद खड़ा करने के लिए दुख जताना चाहिए. उन्हें अपने खेल पर फोकस करना चाहिए.''

आपको बता दें कि 16 साल की निशानेबाज मनु भाकर ने पिछले साल अक्टूबर में यूथ ओलिंपिक में महिलाओं की 10 मीटर एयर पिस्टल में गोल्ड मेडल जीता था. उस समय हरियाणा सरकार के मंत्री अनिल विज ने उन्हें बधाई देते हुए दो करोड़ रुपये का इनाम देने का ऐलान किया था.

युवा निशानेबाज ने अनिल विज के पुराने ट्वीट का स्क्रीनशॉट ट्वीट करते हुए लिखा था, ''सर प्लीज यह कन्फर्म करिए कि क्या ये सही है, या सिर्फ जुमला है.''
मनु भाकर ने ओलिंपिक मेडलिस्ट रेसलर योगेश्वर दत्त के एक पुराने ट्वीट को भी रीट्वीट किया. उन्होंने लिखा, '' उस वक्त मैं इस बात को समझने के लिए काफी छोटी थी, लेकिन आज समझ गई हूं कि वो क्या साबित करना चाहते थे. कुछ लोग खुद को हमेशा सही साबित करना चाहते हैं, जबकि वो जानते हैं वो गलत हैं.''


संबंधित समाचार