होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

शांता कुमार ने CM जयराम ठाकुर से सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं वापिस लेने का किया आग्रह

शांता कुमार ने CM जयराम ठाकुर से सरकार द्वारा दी गई सुविधाएं वापिस लेने का किया आग्रह

 

भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) के नेता एवं हिमाचल प्रदेष के भूतपूर्व मुख्यमंत्री शांता कुमार ने कहा है कि उन्हें बतौर पूर्व मुख्यमंत्री सरकार द्वारा बहुत सी सुविधाएं दी गई है। उनके कारण जनहित के सार्वजनिक कार्य करने में बड़ी सुविधा होती रही है। उन सब सुविधाओं के लिए उन्होने सरकार और प्रदेश के मुख्य मंत्री जयराम ठाकुर का बहुत धन्यवाद किया है।

उन्होने कहा है कि अब वह सांसद नहीं हैं और सक्रिय राजनीति से भी मुक्त हो गए हैं। आयु का भी तकाजा है।  इसलिए वह अब प्रवास लगभग नही करेंगे। ऐसी परिस्थिति में एस्कार्ट सुविधा की उन्हें कोई आवश्यकता नहीं है। एक सरकारी गाड़ी तथा चार कर्मचारी बिना काम के यहां होते हैं। लाखों रूपये का यह खर्च उन्हें चुभता रहता है। ऐसे में उन्होंने सरकार से आग्रह किया है कि अब उन्हें यह सुविधा बिलकुल नहीं चाहिए। इसीलिए इस सुविधा को अतिशीघ्र वापिस करवाने के नए मुख्यमंत्री को पत्र लिखा है। उन्होने यह कहा है कि यह सुविधा एक जुलाई, 2020 से ही वापिस कर ली जाए।

यह भी पढ़ें- कोविड-19 से निपटने के मुद्दे पर चर्चा के लिए राकेश सिंघा ने की विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग


संबंधित समाचार