होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

रोहित, राहुल और कोहली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, टी20 सीरीज पर किया कब्जा

रोहित, राहुल और कोहली के तूफान में उड़ा वेस्टइंडीज, टी20 सीरीज पर किया कब्जा

 

भारत और वेस्टइंडीज के बीच हुए तीसरे और आखिरी टी20 मुकाबले में भारत ने वेस्टइंडीज को 67 रनों से हराकर तीन मैचों की टी20 सीरीज पर 2-1 से कब्जा कर लिया है। भारत के 240 रनों के विशाल स्कोर को चेस करने में विंडीज की टीम नाकामयाब रही और टीम 8 विकेट खोकर 20 ओवरों में सिर्फ 173 रन ही बना पाई।

वेस्टइंडीज की तरफ से सबसे ज्यादा पोलार्ड ने 68 रनों की पारी खेली. भारत के लिए जीत की पारी रोहित शर्मा, केएल राहुल और कप्तान विराट कोहली ने खेली। तीनों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए 71,91 और 70 रन बनाए। भारत की तरफ से दीपक चहर को 2, भुवनेश्वर कुमार को 2, मोहम्मद शमी को 2, और कुलदीप यादव को 2 विकेट मिले।

भारत के लिए सलामी बल्लेबाज लोकेश राहुल ने 91 रन, रोहित शर्मा 71 रन और कप्तान विराट कोहली ने नाबाद 70 रनों की पारी खेली और निर्णायक टी-20 मैच में वेस्टइंडीज के सामने 241 रनों की चुनौती रखी है। विंडीज के कप्तान कीरोन पोलार्ड का टॉस जीतकर गेंदबाजी करने का फैसला मेहमान टीम को भारी पड़ गया। कोहली ने महज 21 गेंदों पर अपना अर्धशतक पूरा किया। वहीं राहुल ने 56 गेंदों का सामना कर नौ चौके और 4 छक्के लगाए।

 


संबंधित समाचार