होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना मरीज के संपर्क में आए RML अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, क्वारनटीन में भेजे गए

कोरोना मरीज के संपर्क में आए RML अस्पताल के डॉक्टर और नर्स, क्वारनटीन में भेजे गए

 

देश में कोरोना वायरस के मरीजों में लगातार इजाफा हो रहा है। केन्द्र और राज्य सरकार की तरफ से प्रयास के बावजूद लगातार कोरोना के नए मामले सामने आ रहे हैं। जहां एक तरफ इस महामारी से लड़ने के लिए डॉक्टर और नर्स सीधी लड़ाई लड़ रहे हैं। वही, रविवार को दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल (आरएमएल) में कोरोना के मरीज के संपर्क में आने के बाद वहां के डॉक्टर और नर्स भी इस वायरस की चपेट में आ चुके है, जिसके बाद उनको क्वारन्टीन किया गया है। 

दरअसल, दिल्ली के राम मनोहर लोहिया अस्पताल के छह डॉक्टर और चार नर्स को कोरोना वायरस के पॉजिटिव मरीज के संपर्क में आने के चलते क्वारंटाइन में भेज दिया गया है। साथ ही, ड्यूटी पर तैनात स्टाफ को भी सेल्फ क्वारन्टीन के लिए कहा गया है।

ज्ञात हो कि दिल्ली में कोरोना वायरस के मामले आने के बाद से ही मरीजों का इस अस्पताल में इलाज हो रहा है। आरएमएल अस्पताल में कोविड-19 के लिए टेस्ट और उपचार सुविधाएं उपलब्ध है। आपको बता दें कि देश मे कोरोना मरीजों की संख्या बढ़कर रविवार को 1024 हो गई है जबकि इससे अब तक 27 लोगों की मौत हुई है।

यह भी पढ़ें- भारत में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 1024, अब तक 27 लोगों की मौत


संबंधित समाचार