होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब सरकार ने दिया नए साल पर लोगों को बिजली का झटका, बढ़ाया प्रति यूनिट इतना दाम

पंजाब सरकार ने दिया नए साल पर लोगों को बिजली का झटका, बढ़ाया प्रति यूनिट इतना दाम

 

पंजाब सरकार ने नए साल के पहले ही दिन से प्रदेशवासियों को जोरदार बिजली का झटका देने का फैसला कर लिया है। एक जनवरी से प्रदेश में बिजली प्रति यूनिट 30 पैसे महंगी जाएगी। पंजाब राज्य बिजली नियामक आयोग ने पंजाब स्टेट पावर कारपोरेशन की याचिका पर मंगलवार को फैसला सुना दिया।

आम उपभोक्ता के लिए जहां यह बढ़ोतरी 30 पैसे प्रति यूनिट है वहीं औद्योगिक क्षेत्र के लिए 29 पैसे प्रति यूनिट की बढ़ोतरी का फैसला लिया गया है। कृषि सेक्टर के लिए मोटरों का टैरिफ भी 20 पैसे प्रति हॉर्स पावर बढ़ाया जा रहा है। पीएसईआरसी के अधिकारियों ने इसकी पुष्टि की है।

पंजाब में एक जनवरी के बाद अप्रैल माह में भी बिजली की दरों में और इजाफा हो सकता है। इसके संकेत इसी बात से मिलते हैं कि पीएसपीसीएल ने फ्यूल कॉस्ट एरियर में इजाफे की मांग करते हुए पीएसईआरसी के समक्ष पहले से याचिका दायर कर रखी है। वही पावरकॉम ने भी अपना वार्षिक लेखा-जोखा पीएसईआरसी को भेजते हुए बिजली के दाम में और बढ़ोतरी की मांग की हुई है। इन दोनों याचिकाओं पर फैसला मार्च माह में ले लिया जाएगा।


संबंधित समाचार