होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा सरकार कर रही अपने वादे पूरे

पंजाब सीएम अमरिंदर सिंह की सोनिया गांधी से मुलाकात, कहा सरकार कर रही अपने वादे पूरे

 

पंजाब के मुख्यमंत्री कैप्टन अमरिन्दर सिंह ने शुक्रवार को सोनिया गांधी के साथ मुलाकात की और अपनी सरकार के कामकाज बारे में विस्तार से चर्चा की। यह चर्चा सोनिया गांधी द्वारा कांग्रेसी मुख्यमंत्रियों द्वारा चुनाव के दौरान किए वादों को पूरा करने के लिए लागू की जा रही नीतियों और योजनाओं की समीक्षा के लिए बुलायी गई मीटिंग के दौरान हुई।

कैप्टन ने मीटिंग के बाद पत्रकारों को बताया कि उन्होंने सोनिया गांधी को अवगत करवाया कि उनकी सरकार द्वारा मतदान में किये 161 वादों में से 140 पूरे कर दिए गए हैं और बाकी को पूरा करने का काम प्रगति पर है। मुख्यमंत्री ने आगे बताया कि कांग्रेस शाषित राज्यों में पार्टी और सरकार में बेहतर तालमेल का मुद्दा भी विचारा गया।

उन्होंने पार्टी प्रधान को भरोसा दिया कि उनकी सरकार लोगों के चुने प्रतिनिधियों के सलाह मशवरे पर काम कर रही है जिससे राज्य के लोगों के साथ किये गए वादे पूरे किये जा सकें। विधायकों द्वारा प्रशासनिक अधिकारियों को लगातार फीडबैक दिया जा रहा है जिससे प्रशासन और लोगों के बीच तालमेल बन सके और लोगों की समस्याओं का निपटारा हो सके।


संबंधित समाचार