होम
देश
दुनिया
राज्य
खेल
बिजनेस
मनोरंजन
सेहत
नॉलेज
फैशन/लाइफ स्टाइल
अध्यात्म

 

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, हिमाचल प्रदेश में 1 जून से चलेंगी यात्री बसें

कोरोना वायरस के बढ़ते मामलों के बीच अच्छी खबर, हिमाचल प्रदेश में 1 जून से चलेंगी यात्री बसें

 

देश में जारी कोरोना वायरस के कहर के बीच हिमाचल प्रदेश में यात्री बस सेवा एक जून से शुरू होगी। यह जानकारी एक अधिकारी ने दी। धर्मशाला के सड़क परिवहन अधिकारी विशाल शर्मा ने शनिवार को कहा कि निजी और सरकारी दोनों यात्री परिवहन सेवाएं पूरे राज्य में एक जून से शुरू होगा, जिसका परिचालन सुबह सात बजे से शाम सात बजे तक होगा।

उन्होंने कहा कि कोविड-19 प्रकोप के कारण सेवाएं बंद रहने से 70 दिनों के बाद बसें फिर से चलना शुरू कर देंगी, बसों में केवल 60 प्रतिशत यात्री ही सफर कर पाएंगे और कोरोना विरोधी सभी मानदंडों का पालन किया जाएगा। विशाल शर्मा ने आगे बताया, 'बसें सामाजिक दूरी बनाए रखने के लिए अपनी क्षमता का अधिकतम 60 प्रतिशत सवारी के साथ चलेंगी। यात्री बसों में अलग दरवाजों से चढ़ेंगे और दूसरे दरवाजे से बसों से उतरेंगे।'

उन्होंने यह भी बताया कि अपनी क्षमता के केवल 60 प्रतिशत तक यात्रियों के साथ बसों के चलने के बावजूद किराए में कोई वृद्धि नहीं होगी। सड़क परिवहन अधिकारी ने कहा, 'यात्रियों को मास्क पहनना होगा और अपने साथ सेनिटाइजर रखना होगा। आरोग्य सेतु एप डाउनलोड करना उनके लिए जरूरी होगा। सभी बसे दिन में दो से तीन चक्कर लगांएगी।' उन्होंने कहा, 'बस स्टैंड पर यात्रियों के लिए अलग-अलग निकास और प्रवेश द्वार होंगे। केवल यात्रियों को ही बस स्टैंड में प्रवेश करने की अनुमति होगी।'

वही, विशाल शर्मा ने बताया कि बस चालकों और संवाहकों के लिए फेस मास्क पहनना अनिवार्य होगा। शर्मा ने कहा कि टैक्सियों को भी राज्य के भीतर बिना किसी अनुमति के संचालित करने की अनुमति दी जाएगी। उन्होंने कहा, 'सभी संबंधित विभाग इसके लिए पूरी तरह तैयार हैं, लेकिन वे अभी भी राज्य सरकार से अंतिम हरी झंडी मिलने का इंतजार कर रहे हैं।'

यह भी पढ़ें- लद्दाख सीमा तनाव पर बोले राजनाथ सिंह- समाधान के लिए सैन्य और कूटनीतिक स्तर पर वार्ता जारी


संबंधित समाचार